राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में कथित तौर पर धांधली का मामला प्रदेश में बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है. रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हर गलती कीमत मांगती है और जिन्होंने गलती की है, उनको कीमत देनी पड़ेगी.
सीएम गहलोत ने कहा, "रीट का मुद्दा बड़ा है. हम उसकी तह तक जाना चाहते हैं. हर गलती कीमत मांगती है. जिन्होंने गलती की है उनको कीमत देनी पड़ेगी. कई लोग इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. यह किसी व्यक्ति की नहीं बात नहीं है."
राजस्थान में भाजपा रीट परीक्षा में कथित धांधलियों को मुद्दा बनाए हुए है और मांग कर रही है कि जांच सीबीआई को सौंपी जाए, इस पर गहलोत ने कहा कि विपक्ष को इस मामले में अनर्गल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्हें समझ नहीं है कि उनका रवैया सकारात्मक नहीं है. वह हर चीज की आलोचना करते हैं. बेरोजगारी देश में सबसे बड़ा मुद्दा है. हमने मामले की जांच एसओजी को सौंपी हुई है. एसओजी मामले की जांच कर रही है.
गहलोत ने कहा, राजस्थान सरकार ने जिस प्रकार से भनक लगते ही जो एक्शन लिया, एसओजी को जिम्मेदारी सौंपी, उस एसओजी ने मैं समझता हूं कि बहुत कम समय के अंदर वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद ही नहीं थी. तो एसओजी के काम को एप्रिशिएट करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जी ने भी एसओजी की जांच को वेलकम किया है, तो मैं समझता हूं कि थोड़ा इंतजार करें क्योंकि हमने भी एक्शन किए हैं. हर व्यक्ति की जिंदगी में हर गलती कीमत मांगती है हर क्षेत्र में और इसलिए जिसने गलती की है उसको कीमत चुकानी पड़ेगी.