scorecardresearch
 

सीएम गहलोत की मीडिया को चेतावनी, कहा- एजेंडा जमकर करोगे, तो ऐड के पैसे नहीं दूंगा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया पर खूब बरसे. गहलोत ने कहा कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं मीडिया की कार्यशाला है. मैं तब तक बोलना चाहता हूं और आपके सवालों का जवाब देना चाहता हूं जब तक आप थक ना जाएं.

Advertisement
X
अशोक गहलोत (फाइल फोटो- Aajtak)
अशोक गहलोत (फाइल फोटो- Aajtak)

Advertisement

  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में बरसे सीएम अशोक गहलोत
  • 'मीडिया, मोदी सरकार पर सुनाई खरी-खोटी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार उनके दिए गए पिछले एक साल के सभी भाषणों के टेप दिल्ली मंगवाई है, जहां पर उसे सुना जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं डरता नहीं हूं, जो भी इनके खिलाफ आवाज उठा रहा है उसकी आवाज यह बंद करना चाहते हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया पर खूब बरसे. गहलोत ने कहा कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं मीडिया की कार्यशाला है और मैं तब तक बोलना चाहता हूं और आपके सवालों का जवाब देना चाहता हूं जब तक आप थक ना जाए.

'एजेंडा पर खबर दिखाओगे तो पैसे नहीं दूंगा'

मीडिया को साफ-साफ चेतावनी देते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि एजेंडा के तहत खबर दिखाने वाले चैनलों को मैं ऐड के लिए पैसे नहीं दूंगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आप खबर दिखाओ, मेरी आलोचना करो, चाहे जितनी करो, मगर खबर को तोड़ मरोड़ कर और एजेंडा के तहत खबर दिखाओगे तो सरकार पैसे नहीं देगी.

Advertisement

गहलोत ने कहा, 'हम उन्हीं चैनलों को पैसे देंगे जो हमें हमारी खबर को दिखाएगी. ऐसा नहीं हो सकता कि हमारे मंत्री आपकी खबर के लिए फोन करते रहे कि हमारी खबर दिखा दो और हम आपको पैसे भी दें. विचारधारा से प्रेरित होकर आप कुछ लोगों की खबर दिखाते हैं.'

गहलोत ने कहा कि जानबूझकर यह खबर बार-बार दिखाई जाती है कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच झगड़ा है, जबकि हम लोग रोज मिलते हैं, गले मिलते हैं.

कांग्रेस सरकार के एक साल कल पूरे

बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार का 17 दिसंबर को एक साल पूरा हो जाएगा, ऐसे में राज्य सरकार बड़े पैमाने पर आयोजन कर रही है. इसी के तहत निरोगी राजस्थान कैंपेन लांच किया जा रहा है, जिसे एक अभियान की तरह चलाया जाएगा. इसी तरह से मंगलवार से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर जनता क्लीनिक की शुरुआत करेंगे.

करीब दो घंटे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस

मुख्यमंत्री गहलोत सोमवार करीब 2 घंटे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस किए, जिसमें ज्यादातर समय तक वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोलते नजर आए. जामिया यूनिवर्सिटी में हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए गहलोत ने कहा कि यह लोग आर्थिक स्थिति से लोगों का ध्यान हटाने के लिए देश को अराजकता की तरफ धकेल रहे हैं, मैं जामिया विश्वविद्यालय में लाठीचार्ज की निंदा करता हूं, सरकार को चाहिए कि हालात को जल्द से जल्द सुधारें.

Advertisement

गहलोत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अब खुलकर राजनीतिक पार्टी के रूप में काम करना चाहिए, सामने आकर अपने विचार रखे तब जनता को पता चलेगा कि इनकी असलियत क्या है और फिर हम भी मुकाबला कर पाएंगे. वहीं, इलेक्ट्रोल बांड पर बोलते हुए कहा कि एक बहुत बड़ा घोटाला है.

Advertisement
Advertisement