देश में कृषि कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास पर कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों से कहा कि वह 5 जनवरी से 11 जनवरी तक गांव-गांव जाकर किसानों से बात करें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से विधायकों को फीडबैक फॉर्म भी दिए गए हैं.
जब किसानों से संवाद किया जाएगा, तब ही उनसे उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में फीडबैक भी लिया जाएगा. मुख्यमंत्री गहलोत ने मंत्रियों और विधायकों से कहा है कि किसानों से संवाद के वक्त क्षेत्र की समस्या सुनें. मुख्यमंत्री ने कहा नागरिकों की समस्याओं को हल करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान कांग्रेस में अंदरुनी मतभेद चल रहा है. जिसमें रविवार को बहुत कुछ बदलता हुआ दिखा. दरअसल, कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस ने धरना दिया था, जिसमें सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट सार्वजनिक तौर पर एक साथ नजर आए. इसके बाद देर शाम सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से विधायकों को दिए गए भोज में शामिल हुए.
दोनों नेताओं ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर वार किया. इतना ही नहीं, सचिन पायलट ने अपने भाषण के आखिर में कहा कि पुरानी बातों को भूल जाएं और नई शुरुआत करिए. गौरतलब है कि काफी लंबे समय बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक साथ मंच पर दिखाई दिए.