scorecardresearch
 

अलवर हमले जैसे मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे: वसुंधरा राजे

वसुंधरा ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी. किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
X
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

Advertisement

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गो तस्करी के आरोप में मारे गए पहलू खान की मौत के 20 दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. वसुंधरा ने कड़ा तेवर दिखाते हुए कहा कि राजस्थान में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.

वसुंधरा ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी. किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं
एक अप्रैल को गो तस्करी के आरोप में अलवर के बहरोड में मारपीट की घटना हुई थी, मगर अभी तक एफआईआर में नामजद किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं गया है. साथ ही अलवर के ही बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने विधानसभा में ऐलान किया कि जो गो तस्करी करेगा वो मारा जाएगा, पहलू खान गो तस्कर था और उसकी मौत का कोई अफसोस नहीं है.

Advertisement

कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग
इधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के विधानसभा में पहलू खान के गो तस्कर होने की बात कहने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कटारिया ने कहा था कि पहलू खान के ऊपर गो तस्करी के तीन मामले पहले से दर्ज हैं, जबकि कांग्रेस का कहना है कि पुलिस अब तक एक भी मामला सामने नहीं ला पाई है. पायलट ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वो अपने विधायक ज्ञानदेव आहूजा के बेलगाम जुबान पर लगाम लगाएं. पायलट ने कहा कि वसुंधरा केवल बयान नहीं दें, बल्कि कारर्वाई भी करें.

दोषियों की गिरफ्तारी के लिए धरना
जयपुर में विधानसभा के सामने पहलू खान की मौत के मामले की जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी रहा. इस धरने में पहलू खान के गांव से आए उनके रिश्तेदार शामिल हुए जिन्होंने बताया कि वो गो तस्कर नहीं था बल्कि दूध का कारोबारी था और 45-45 हजार की दो दूध देनेवाली गाएं ले जा रहा था.

Advertisement
Advertisement