scorecardresearch
 

लालबत्ती पर वसुंधरा राजे सख्त, सभी मंत्रियों को दिए बत्ती हटाने के आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालबत्ती हटाने के फैसले के बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी एक्टिव मोड पर आ गईं. उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपने तमाम मंत्रियों को लालबत्ति हटाने के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालबत्ती हटाने के फैसले के बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी एक्टिव मोड पर आ गईं. उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपने तमाम मंत्रियों को लालबत्ति हटाने के आदेश दिए हैं. वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री के फैसले को सराहनीय बताते हुए कहा कि आज के बाद राजस्थान का कोई भी मंत्री अपनी गाड़ी पर लालबत्ती नहीं लगाएगा.

Advertisement

वसुंधरा राजे ने केंद्र सरकार के इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश जारी किए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस दूरदर्शी फैसले से पीपुल्स फ्रैंडली शासन स्थापित होगा. साथ ही देश में वीआईपी कल्चर खत्म होगा.

मुख्यमंत्री निवास की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के फैसले की जानकारी मिलते ही राज्य में लालबत्ती हटाने का फैसला तुरंत किया. गौरतलब है कि वसुंधरा राजे ने 13 दिसंबर 2013 को मुख्यमंत्री बनते ही अपनी गाड़ी से लालबत्ती हटाने का ऐलान किया था. आज भी वो अपनी गाड़ी पर लालबत्ती नहीं लगाती हैं. हालांकि उनकी सरकार के मंत्री और निगम-बोर्ड के चेयरमैन लालबत्ती का इस्तेमाल करते रहे हैं.

वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री आवास में नहीं जाने का फैसला करते हुए कहा था कि वो मंत्रियों के लिए आवंटित छोटे बंग्ले में ही रहेंगी. तब से ही वो विधायक के तौर पर मिले बंग्ले में रह रही हैं.

Advertisement

राजस्थान में मंत्रियों और बोर्ड-निगम के अध्यक्षों की संख्या 44 है. जो फिलहाल लालबत्ती की गाड़ी का प्रयोग कर रहे हैं. समान्य प्रशासन विभाग के मोटर-गैराज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लालबत्ती लगी आवंटित गाड़ियों से लालबत्ती मंगाकर जमा कर लें. साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि राज्य में अब लालबत्ती लगी कोई भी गाड़ी आवंटित नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement