राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को इंटरनेशनल योग दिवस पर जयपुर में आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वसुंधरा ने कहा कि श्वसन क्रियाओं, ध्यान और आसान से व्यायाम से इंसान हमेशा स्वस्थ और खुशहाल रह सकता है.
एक अधिकारी ने बताया, 'करीब 30,000 लोगों के योग करने के लिए प्रबंध किए गए थे और स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा था'. इस मौके पर लोग बड़ी संख्या में सवाई मान सिंह (एसएमएस) स्टेडिम में जमा हुए थे, जहां इंटरनेशनल योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
योग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौर ने भी योग में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में लोगों को योग सिखाने के लिए योग गुरु भी मौजूद थे. कार्यक्रम 30-40 मिनट तक चला.
33 जिलों में हुए योग कार्यक्रम
राज्य के अन्य 33 जिलों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित
किए गए. राज्य सरकार के अधिकारियों ने दावा किया कि राज्य भर में आयोजित अलग
अलग योग कार्यक्रमों में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया.
3 हजार अधिकारियों ने किया योग
राजस्थान सरकार के अधिकारी के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए
करीब तीन हजार अधिकारियों, सैनिकों और उनके परिवारों ने 61 कैवेलरी पोलो
ग्राउंड पर योगासन किया.
इनपुट IANS