scorecardresearch
 

RSS-BJP के अभेद्य दुर्ग हाड़ौती में CM की गौरव यात्रा, जानें क्षेत्र की खासियत

वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा आज हाड़ौती क्षेत्र में प्रवेश करेगी. हाड़ौती भाजपा और आरएसएस का गढ़ है. राजे के गृह क्षेत्र में होने वाली यह यात्रा अगले चार दिन में 500 किमी की दूरी तय करेगी.

Advertisement
X
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे

Advertisement

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा आज से भाजपा के मजबूत गढ़ और प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रयोगशाला कहे जाने वाले हाड़ौती क्षेत्र में प्रवेश करेगी. मुख्यमंत्री राजे के गृह क्षेत्र में होने वाली यह यात्रा अगले चार दिन में 500 किमी की दूरी तय करेगी, जिसमें कुल 12 जनसभाएं शामिल हैं.

अपनी चार दिवसीय कोटा संभाग की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री राजे रामगंजमंडी, मनोहरथाना, डग, छीपाबड़ौदस बारां अटरू, किशनगंज, अंता, पीपल्दा, सांगोद, केशोरायपाटन, बूंदी और हिंडौली मे जनसभाएं करेंगी. वर्तमान में हाड़ौती या कोटा संभाग के झालावाड़, बारां, कोटा और बूंदी जिले की कुल 17 विधानसभा सीटों में 16 सीटों पर भाजपा का कब्जा है.

आरएसएस, जनसंघ और फिर भाजपा की इस क्षेत्र में जड़ें काफी गहरी हैं. बीते कई चुनावों से इस क्षेत्र में कमल पंजे पर भारी पड़ता आया है. क्षेत्र की दो लोकसभा सीटें कोटा-बूंदी से बीजेपी के ओम बिरला और झालावाड़ा-बारां से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह सांसद हैं. तो वहीं झालारपाटन से मुख्यमंत्री स्वयं विधायक हैं. इस क्षेत्र से कांग्रेस के एकमात्र विधायक हिंडोली से अशोक चांदना हैं.

Advertisement

राजस्थान के राजनीतिक इतिहास में हाड़ौती क्षेत्र भाजपा का अभेद्य दुर्ग साबित हुआ है. जिसे भेदने के लिए विपक्षी कांग्रेस ने पिछले चार वर्षों में काफी मेहनत की है.

हाड़ौती का भूगोल और इतिहास

चौहान राजपूतों की 24 शाखाओं में से सबसे महत्त्वपूर्ण हाड़ा चौहान शाखा रही है. इतिहासकार कर्नल जेम्स टॉड को हासी में मिले शिलालेख के मुताबिक हाड़ाओं को चन्द्रवंशी लिखा गया. सोमेश्वर के बाद उनके पुत्र और चौहानों के सिरमौर्य राय पिथौरा या पृथ्वीराज चौहान राजसिंहासन पर बैठे. पृथ्वीराज चौहान शहाबुद्दीन मोहम्मद गौरी के साथ लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. जिसके बाद चौहानों की पकड़ थोड़ी कमजोर हुई. फिर भी चौहान शाखाएं फैलती गईं और चौहान क्षत्रिय जहां-तहां शासन करते रहें.

जब नाडोल के चौहान कुतुबुद्दीन ऐबक से हारकर भीनमाल में गए. उसी समय उस वंश के माणिक्यराय द्वितीय नामक वीर ने मेवाड़ के दक्षिण पूर्व में अपना राज्य स्थापित किया और बम्बावदा को अपनी राजधानी बनाया. माणिक्यराय की छठी पीढ़ी में हरराज या हाड़ाराव नाम के एक प्रतापी वीर हुए जिनके नाम पर चौहानवंश की इस शाखा का नाम हाड़ावंश पड़ा है, जिसमें कोटा-बूंदी राज्यों का समावेश होता है.

भारत में चौहान वंशीय हाड़ा राजपूतों का राज्य सबसे पहले राजस्थान में बूंदी में स्थापित हुआ. कोटा के हाड़ा राज्य का निर्माण इसी बूंदी राज्य की उप-शाखा के रूप में हुआ. हाड़ा के आने से पहले यह राज्य मालवा प्रदेश का एक भाग था.  हाड़ाओं का यह राज्य स्थापित होने से इस भू-भाग को हाड़ौती कहा जाने लगा. हाड़ा हाड़ौती प्रदेश में प्रमुख रूप से बसे निवासी नहीं है, लेकिन यहां के शासक रहे हैं. यह क्षेत्र राजस्थान के दक्षिणी पूर्व में स्थित है जिसे हाड़ौती के पठार के नाम से जाना जाता है.

Advertisement

चारों ओर से पहाड़ों और घने जंगलों से घिरी हाड़ौती को चम्बल, काली सिन्ध, पार्वती सरीखी बड़ी और अन्य छोटी नदियां सिंचित करती हैं. इन नदियों के किनारे गहरे खड्डे और बीहड़ जंगल है. हाड़ौती क्षेत्र का एक तिहाई से अधिक भाग जंगलों से ढका हुआ है. कृषि के लिए मैदानी भागों में पर्याप्त उपजाऊ भूमि है जो उर्वरता के दृष्टिकोण राजस्थान में प्रथम स्थान रखते हैं और उत्तर प्रदेश की गंगा-यमुना की भूमि से होड़ लेते हैं.

हाडौती क्षेत्र पहाड़ी, नदी-नालों, अच्छी वर्षा और उपजाऊ मिट्टी के कारण एक कृषि प्रधान इलाका है. जहां रबी और खरीफ दोनों फसलों का उत्पादन होता है. इस क्षेत्र के दक्षिणी भाग में काली चिकनी मिट्टी होने के कारण रबी में गेंहू, जौ, अलसी, चना और खरीफ में ज्वार, तिल, मक्का, मूंगफली, गन्ना, कपास एवं तम्बाकू आदि फसलें होती हैं.

कृषि प्रधान होने की वजह से इस क्षेत्र में अनाज और मसालों की सबसे बड़ी मंडी कोटा जिले में राजगंज मंडी के नाम से जानी जाती है. साथ ही यह क्षेत्र कोट पत्थर के लिए पूरे भारत में मशहूर है.

हाड़ौती का राजनीतिक इतिहास

हाड़ौती में राजनीतिक तौर पर बीजेपी का दबदबा पुराना है और आज भी है. वसुंधरा राजे झालरापाटन से विधायक बनकर दो बार मुख्यमंत्री के ओहदे तक पहुंची. राजे खुद यहां से कई मर्तबा सांसद बनकर लोकसभा में पहुंची, वहीं अब उनके पुत्र दुष्यंत सिंह यहां से बीजेपी सांसद है.

Advertisement

हाड़ौती को बीजेपी के पॉलिटिकल पावर हाउस के तौर पर जाना जाता है. यह क्षेत्र राजस्थान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कर्म भूमि रहा है. पहले जनसंघ और फिर बीजेपी की इस इलाके में जड़े गहरी हैं. झालावाड़, बारां, कोटा और बूंदी के इलाकों में हमेशा से बीजेपी की तूती बोलती आई है.  

झालावाड़ की बात करें तो मुख्यमंत्री राजे इस क्षेत्र की सबसे बड़ी और अजेय नेता हैं. आरएसएस का गढ़ होने की वजह से यहां के नेता बीजेपी में अहम पद पर रहे हैं, जिसमें प्रमुख रूप से: रघुवीर सिंह कौशल, ललित किशोर चतुर्वेदी, प्रेम सिंह सिंघवी, मदन दिलावर, दाऊदयाल जोशी, कृष्ण कुमार गोयल, हरिप्रसाद औदिच्य, ओम बिरला, बाबू लाल वर्मा शामिल हैं. वहीं कांग्रेस के जूझार सिंह और शांतिलाल धारीवाल इस क्षेत्र के प्रमुख नेता हैं.

ललित-दाऊदयाल-कौशल की तिकड़ी हाड़ौती की बीजेपी में चर्चित रही है. इस तिकड़ी का कमाल है कि आज वसुंधरा राजे यहां बीजेपी का पर्याय बन गई. कांग्रेस ने झालावाड़ के चुनावों में वसुंधरा के खिलाफ कई प्रयोग किए लेकिन वो अब तक असफल ही साबित हुए.

लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो हाड़ौती की फिजा कुछ बदली है. बीते साल किसान आंदोलन का प्रमुख केंद्र रहे इस क्षेत्र में किसानों ने आत्महत्या की. जिसकी वजह से सचिन पायलट ने किसान न्याय यात्रा के लिए हाड़ौती का चयन सोच समझकर किया था. क्योंकि बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह का क्षेत्र है, झालावाड़ सीएम वसुंधरा राजे का निर्वाचन क्षेत्र है, बारां जिला मुख्यालय का क्षेत्र कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी का निर्वाचन क्षेत्र है.

Advertisement

बहरहाल अभी तक बीजेपी के विरुद्ध हर लहर में हाड़ौती ने भाजपा का मान रखा है. अब देखना होगा कि चुनावों से पहले किसानों की कर्जमाफी क्या इस कृषि प्रधान क्षेत्र के किसानों के जख्मों पर मरहम लगा पाया है?

Advertisement
Advertisement