अलवर जिले नीमराणा जापानी जोन के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित यूनिचार्म कंपनी में आग लग गई है. आग इतनी भीषण है कि उस पर काबू पाने की जद्दोजहद अब भी जारी है. यह आग मंगलवार को लगी थी.
आग पर काबू पाने के लिए राजस्थान और हरियाणा से फायर ब्रिगेड की 30 से अधिक गाड़ियां मंगाई गईं. लेकिन कंपनी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई और बिल्डिंग अधिक हीट की वजह से गिरने लगी है.
आग की लपटें और धुंआ का गुब्बार चारो ओर फैला गया है. पुलिस और प्रसासन के अधिकारी मौके पर मौजूद है. लेकिन आग के स्वत: ही बुझने का इंतजार कर रहे हैं. आग से करीब एक हजार करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जाहिर की जा रही है.
कंपनी में बच्चों के डायपर बनाये जाते हैं. प्रसासन द्वारा 70 हजार लीटर के डीजल टैंक को बचाने के लिए अधिकतर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उस साइड में लगा दी, अन्यथा टैंक में आग लगने पर आस पास की कम्पनियों को आग अपने आगोश में ले सकती थी.
बीती रात 9 बजे के लगभग अज्ञात कारणों के चलते कंपनी में आग लगी थी. आग लगने के चलते लगभग एक हजार करोड़ नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
आग पर काबू पाने के लिए जयपुर, गुड़गांव, भिवाड़ी, टपूकड़ा, खुशखेड़ा, खैरथल, अलवर, कोटपूतली सहित की दो दर्जन से अधिक दमकलें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.
कोशिश मगर 10 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका, वही पूरी कंपनी जलकर राख हो गई, रात आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस सहित भिवाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व बहरोड़ सीओ परमाल सहित बहरोड़ SDM तहसीलदार कविता गोदारा मोके पर मौजूद रही.