राजस्थान में जारी सियासी बवंडर अभी पूरी तरह से थमा नहीं है. विधानसभा सत्र की तारीख के ऐलान के बाद कांग्रेस कैंप में हलचल तेज है और लगातार बैठकों का दौर जारी है. शुक्रवार को विधायकों को होटल से शिफ्ट करने की बात सामने आई है, वहीं दूसरी ओर विधायक खरीद फरोख्त मामले में ACB जांच करने के लिए हरियाणा के मानेसर पहुंची है.
बड़े अपडेट्स:
10.58 PM: राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर विधायकों के वेतन-भत्ते पर रोक लगाने की मांग की गई है. इस याचिका में यह तर्क दिया गया है कि विधायक अपने क्षेत्र में नहीं जा रहे, इसलिए विधायी कार्य न करने पर इनके वेतन-भत्ते पर रोक लगाई जाए.
09.26 PM: जैसलमेर के सूरतगढ़ पैलेस पहुंचे कांग्रेस विधायक.
06.26 PM: चीफ व्हिप महेश जोशी ने कहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान यदि पायलट गुट के बागी विधायकों ने व्हिप का पालन नहीं किया तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
06.21 PM: सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि हमारा काम गवर्नेंस देना है, लेकिन इस समय सरकार बचाना भी जरूरी है. हम गवर्नेंस पर कोई असर नहीं पड़ने दे रहे.
04.42 PM: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक विधायकों को लेकर दो और बसें जयपुर एयरपोर्ट पहुंची हैं. ये विधायक भी जैसलमेर जाएंगे.
04.26 PM: राजस्थान कांग्रेस के चीफ व्हिप महेश जोशी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. कांग्रेस के चीफ व्हिप ने सर्वोच्च न्यायालय में हाईकोर्ट के 24 जुलाई के फैसले को चुनौती दी है.
03.55 PM: गहलोत गुट के कई विधायक चार्टर्ड विमान से जैसलमेर पहुंच गए हैं.
02.34 PM: गहलोत गुट के कई विधायक चार्टर्ड विमान में बैठकर जैसलमेर रवाना हुए. विधानसभा सत्र शुरू होने तक ये सभी जैसलमेर में ही रुक सकते हैं.
02.00 PM: बसपा विधायकों के विलय के मामले में अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि अगर बीजेपी करे तो सही, हम करें तो गलत कैसे?
12.11 PM: जयपुर के होटल से 53 विधायक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए हैं. सभी को चार्टर्ड फ्लाइट में जैसलमेर भेजा जाएगा. बाकी विधायकों को दूसरे राउंड में भेजा जाएगा.
12.05 PM: विधायक खरीद फरोख्त मामले में आरोपी संजय जैन ने कोर्ट में अपना वॉयस सैंपल देने से इनकार कर दिया है. संजय जैन एक कारोबारी है, जिसे कुछ दिन पहले ही हिरासत में लिया गया था.
इसे पढ़ें: खरीद-फरोख्त मामले में पूछताछ करने मानेसर के होटल पहुंची ACB, बागी विधायकों से होंगे सवाल
08.40 AM: जयपुर के होटल से सभी विधायकों को शिफ्ट किया जा सकता है. कांग्रेस की ओर से विधायकों को अपना सामान पैक करने को कहा गया है.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र के लिए 14 अगस्त की तारीख दी है, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों को एकजुट रखने में लगी है. गुरुवार को बैठक के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि सभी विधायकों को लोकतंत्र की रक्षा के लिए होटल में रुकना होगा, सभी त्योहार यहां ही मनाने होंगे. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि विधायक अपने परिवार को भी यहां बुला सकते हैं.
साथ ही कांग्रेस ने अब नया संगठन चुनने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं, सचिन पायलट की बगावत के बाद सभी संगठन, पदों को खाली कर दिया गया था. इसके लिए अब विधायकों से सुझाव मांगे गए हैं.
सचिन पायलट गुट पर हमलावर हैं गहलोत
बागी हो चुके विधायकों को वापस बुलाने का न्योता देने के साथ-साथ सीएम गहलोत लगातार तंज भी कस रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने कहा कि जब से विधानसभा सत्र का ऐलान हुआ है, विधायकों के रेट बढ़ गए हैं. अगर किसी बागी विधायक को किस्त ना मिली हो तो वो वापस आ सकता है.
अशोक गहलोत ने राजस्थान में जारी सियासी संकट के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार बताया, साथ ही कहा कि कोरोना संकट के वक्त में लोगों की मदद करने की बजाय बीजेपी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है.