scorecardresearch
 

Jaipur Rally: 2014 से हिंदुत्ववादियों का राज, इन्हें बाहर निकाल हिंदुओं को सत्ता में लाना है: राहुल

महंगाई हटाओ (Congress Mahangai Hatao Rally in Jaipur) रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दो शब्दों की आत्मा एक जैसी नहीं हो सकती है. ये दो शब्द हैं हिन्दू और हिन्दुत्ववादी. इन दो शब्दों की आत्मा एक जैसी नहीं हो सकती है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं हूं.

Advertisement
X
जयपुर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रैली (फोटो-आजतक)
जयपुर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रैली (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जयपुर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
  • महंगाई हटाओ रैली के बहाने हुंकार
  • हिन्दू और हिन्दुत्ववादी पर राहुल ने PM मोदी को घेरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि देश में 2014 से हिन्दुत्ववादी सत्ता में हैं, हिन्दू सत्ता से बाहर हैं. हमें इन हिन्दुत्ववादियों को हटाकर हिन्दुओं को सत्ता में लाना है. राहुल गांधी ने कहा कि हमें डराया नहीं जा सकता, हम मौत से नहीं डरते हैं. हिंदुत्ववादी को सिर्फ सत्ता चाहिए, सत्य नहीं. उनका रास्ता सत्याग्रह नहीं, सत्ता ग्रह है. हिंदू अपने डर का सामना करता है, वो शिव जी की तरह अपने डर को पी जाता है. लेकिन हिन्दुत्ववादी भय में जीता है. 

Advertisement

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज कांग्रेस की मेगा रैली (Congress Mahangai Hatao Rally in Jaipur) हुई. रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी जयपुर पहुंची. सोनिया गांधी लंबे समय बाद किसी रैली में नजर आईं. हालांकि सोनिया ने रैली को संबोधित नहीं किया.

सोनिया-राहुल के अलावा कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर अपने कद्दावर नेताओं को एक मंच पर जमा कर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला किया. जयपुर के विद्यानगर स्टेडियम में कांग्रेस का विशाल मंच सजाया गया. चारों ओर सोनिया, राहुल समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के पोस्टर और कट आउट लगे हैं और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हुए.  

हिन्दुत्ववादियों को सत्ता से बाहर करना है, हिन्दुओं को सत्ता में लाना है- राहुल 

राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दू सत्य के लिए मरता है, सत्य उसका पथ है वह आजीवन सत्य की खोज करता है. महात्मा गांधी ने पूरे जीवन सत्य की खोज की. लेकिन हिन्दुत्ववादी गोडसे ने उनके सीने में तीन गोलियां मार दी. हिन्दुत्ववादियों को सत्य से कुछ नहीं लेना देना है. हिन्दू सत्य की खोज में कभी नहीं झुकता है लेकिन हिन्दुत्ववादी नफरत से भरा होता है क्योंकि उसके मन में खौफ होता है. राहुल ने कहा कि आप सभी हिन्दू हैं. हिन्दुत्ववादी सत्ता के भूखे होते हैं. 2014 से हिन्दुत्ववादी सत्ता में हैं, हिन्दू सत्ता से बाहर हैं. हमें इन हिन्दुत्ववादियों को हटाकर हिन्दुओं को सत्ता में लाना है. राहुल गांधी ने कहा कि हमें डराया नहीं जा सकता, हम मौत से नहीं डरते हैं. हिंदुत्ववादी को सिर्फ सत्ता चाहिए, सत्य नहीं. उनका रास्ता सत्याग्रह नहीं, सत्ता ग्रह है. हिंदू अपने डर का सामना करता है, वो शिव जी की तरह अपने डर को पी जाता है

Advertisement

महात्मा गांधी हिन्दू थे और गोडसे हिन्दुत्वादी था- राहुल 

राहुल गांधी ने कहा कि दो शब्दों की आत्मा एक जैसी नहीं हो सकती है. ये दो शब्द हैं हिन्दू और हिन्दुत्ववादी. इन दो शब्दों की आत्मा एक जैसी नहीं हो सकती है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं हूं. इस देश में दो शब्दों की टक्कर है. एक शब्द हिंदू और एक हिंदुत्व है. ये दोनों एक शब्द नहीं हैं, ये अलग अलग शब्द हैं. महात्मा गांधी हिन्दू थे और गोडसे हिन्दुत्वादी था. 
 

मंत्री के दफ्तर में RSS के OSD- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि देश की हालत आप सब को दिख रही है. ये रैली महंगाई और बेरोजगारी के बारे में है, लेकिन देश की जो आज हालत है वो आज से पहले कभी नहीं हुई थी. हिंदुस्तान के सब institution एक संगठन और एक हाथ में हैं. मंत्री के दफ्तर में   RSS के OSD बैठे हैं. इस देश को जनता नहीं चला रही बल्कि 3-4 पूंजीपति चल रहे हैं.  

मुख्यमंत्री के पत्रों का जवाब नहीं देते पीएम मोदी- गहलोत

रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो मुख्यमंत्री के पत्रों का जवाब नहीं देंते हैं. इससे आप समझ लीजिए कि देश किस दिशा में जा रहा है. 

Advertisement


पर्यटक प्रधानमंत्री किसानों से मिलने न जा पाए-प्रियंका

प्रियंका गांधी ने कहा कि जो सरकार केंद्र में हैं वो जनता की भलाई नहीं चाहती है. हमारे पर्यटक प्रधानमंत्री अपने आवास से 10 किलोमीटर दूर किसानों से मिलने नहीं जा पाए लेकिन पुरी दुनिया घूम आए. ये सरकार सिर्फ़ ग़िने चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. प्रियंका ने कहा कि सत्तर सालों की रट छोड़िए मोदी जी आप ये बताइए कि आपने 7 साल में क्या किया.  

महंगाई हम सबकी लड़ाई है- प्रियंका

रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आप इस रैली में इसलिए आए हैं क्योंकि महंगाई की वजह से आपका जीना मुश्किल हो गया है. आप यहां इसलिए आए हैं क्योंकि रसोई का सिलेंडर 1000 का हो गया है. प्रियंका ने कहा कि ये सरकार जितना विज्ञापन पर खर्च करती है उतना किसानों पर खर्च नहीं करती है. उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है.

 

प्रियंका गांधी ने कहा कि वो हमसे बीजेपी चुनाव आते ही चीन की बात करेगी, किसी और देश की बात करेगी, लेकिन रोजगार की बात नहीं करेगी, महंगाई की बात नहीं करेगी. आखिर देश में इतनी महंगाई क्यों है? आप को ये सवाल सरकार से पूछना चाहिए, क्योंकि ये आपकी जिम्मेदारी है? आप सरकार से एक मजबूत भविष्य मांगिए. महंगाई सिर्फ आपकी लड़ाई नहीं है, ये मेरी लड़ाई है, ये मेरे भाई राहुल गांधी की लड़ाई है, ये सोनिया गांधी की लड़ाई है. ये मंच पर बैठे हर एक कांग्रेसी की लड़ाई है.  

Advertisement

कांग्रेस ने कहा ये बीजेपी की महंगाई

कांग्रेस ने एयरपोर्ट से रैली स्थल आ रहे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीरें और वीडियो जारी की है. कांग्रेस ने कहा है कि निगाहें मंजिल पर है और मंजिल जनता को राहत दिलाना है. राजस्थान की वीर भूमि पर गुलाबी नगरी में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी भाजपाई महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे. 

 

लंबे समय बाद रैली में पहुंची सोनिया गांधी

जयपुर में आयोजित इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पहुंची हैं. रैली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तो मौजूद हैं ही. जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया. 

 

 

महंगाई हटाने का झूठा आश्वासन भी नहीं दिया- सचिन पायलट


रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार सरकार पूरी तरह फेल रही है. बीजेपी के नेताओं ने महंगाई हटाने को लेकर झूठा आश्वासान भी नहीं दिया. क्योंकि ये सब समझते हैं कि जनता का वोट उनकी जेब में है. लेकिन यहां एकत्र होकर जनता ने केंद्र की बीजेपी सरकार को संदेश दे दिया है कि उनके दिन अब पूरे हो चुके हैं. सचिन पायलट ने कहा कि 2024 में बीजेपी को दिल्ली से हटाने के काम की शुरुआत जयपुर से हो चुकी है. आज जनता महंगाई से त्रस्त है, लेकिन जैसे किसानों ने बीजेपी की सरकार को झुकाया है वैसे ही जनता की आवाज के आगे इस सरकार को भी झुकना ही पड़ेगा. 

Advertisement

'ममता पहले तय कर लें, उनकी किसके साथ लड़ाई'

रैली में शामिल होने जयपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वे समझते हैं कि बहुत जल्दी हम सब की भावनाओं का सम्मान करते हुए राहुल गांधी अध्यक्ष पद को स्वीकार करेंगे. ममता बनर्जी पर उन्होंने कहा कि पहले वह यह तय कर लें कि वो BJP से लड़कर अपनी लकीर बड़ी करना चाहती हैं या कांग्रेस की लकीर छोटी करके आगे बढ़ना चाहती हैं. वो लड़ना किसके साथ चाहती हैं  ये पहले वो तय करें. 

ममता की गलतफहमियां दूर करें राहुल

रैली में केंद्र की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल तो किया ही जा रहा है. इस रैली से एक और आवाज निकलकर सामने आ रही है. वो आवाज यह है कि राहुल गांधी को जल्द से जल्द कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लेना चाहिए. पंजाब सरकार में मंत्री राज कुमार वर्का ने कहा है कि राहुल गांधी हमारी अगुवाई करें और जल्द कांग्रेस अध्यक्ष का कमान सम्भालें, इसके बाद  TMC की जो गलतफहमियां है, वो जल्द ही दूर हो जाएंगी. 

 

Advertisement
Advertisement