scorecardresearch
 

जनसंख्या पर मंत्री डॉ रघु शर्मा ने जताई चिंता, 'हम दो हमारा एक' का किया आह्वान

डॉ रघु शर्मा ने कहा कि यदि जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं हुआ तो प्राकृतिक संसाधन तथा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जानेवाली सुविधाएं आमजन के लिए नाकाफी साबित होंगी.

Advertisement
X
डॉ रघु शर्मा (फोटो- देव अंकुर)
डॉ रघु शर्मा (फोटो- देव अंकुर)

Advertisement

  • मंत्री ने लोगों से जनसंख्या नियंत्रण की अपील की
  • डॉ रघु शर्मा ने की 'हम दो हमारा एक' की अपील

राजस्थान में गहलोत सरकार के मंत्री ने लोगों से छोटे परिवार की अपील की. स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि लोग जनसंख्या नियंत्रण के लिए 'हम दो हमारा एक' का संकल्प लें. डॉ रघु शर्मा का ये बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में पीएम मोदी ने जनसंख्या पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से देशवासियों से छोटे परिवार की अपील की थी.

डॉ रघु शर्मा ने कहा कि यदि जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं हुआ तो प्राकृतिक संसाधन तथा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जानेवाली सुविधाएं आमजन के लिए नाकाफी साबित होंगी. उन्होंने आगे कहा कि आमजन परिवार कल्याण से जुड़े साधनों के व्यापक प्रसार में सक्रिय सहयोग कर बढ़ती आबादी पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

Advertisement

प्रदेश की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ रघु शर्मा ने यह भी कहा कि प्रजनन दर का आंकड़ा वर्तमान में 2.6 प्रतिशत है. यदि सही मायने में हमें तरक्की हासिल करनी है तो यह आंकड़ा 2.1 या इससे कम होना चाहिए. आबादी नियंत्रण में रहेगी तो आमजन को संसाधन भरपूर मात्रा में उपलब्ध होने लगेंगे.

क्या कहा था पीएम मोदी ने

पीएम मोदी ने जनसंख्या विस्फोट को बड़ी समस्या बताया था. उन्होंने जनसंख्या पर अंकुश लगाने में देशवासियों से सहयोग करने की अपील की. पीएम ने कहा कि हमारे यहां जो बेतहाशा जनसंख्या विस्फोट हो रहा है. यह जनसंख्या विस्फोट हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए अनेक संकट पैदा कर सकता है. 

पीएम ने जनसंख्या विस्फोट को शिक्षा और रोजगार से भी जोड़ा. उन्होंने कहा कि आबादी को शिक्षित और स्वस्थ रखना जरूरी है. हम अशिक्षित समाज के बारे में नहीं सोच सकते हैं. ऐसे में परिवार छोटा होगा तो ये चीजें आसान होंगी. जिनका छोटा परिवार है, उनसे सीखने की जरूरत है. इस दौरान पीएम मोदी ने माना कि जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए सामाजिक स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रमों की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement