scorecardresearch
 

राजस्थान: जन्मदिन के बहाने सचिन पायलट ने दिखाई सियासी ताकत

आज जन्मदिन के मौके पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपनी दावेदारी यह कहते हुए जता दी कि मैंने संघर्ष कर 21 सीट वाली कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलाई है.

Advertisement
X
सचिन पायलट ने मंदिर में की पूजा (फोटो- Twitter)
सचिन पायलट ने मंदिर में की पूजा (फोटो- Twitter)

Advertisement

  • सचिन पायलट ने आज अपने जन्मदिन पर की पूजा-अर्चना
  • पायलट बोले- 21 सीट वाली कांग्रेस को दिलाई पूर्ण बहुमत 

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज (7 सितंबर) को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने अपनी दावेदारी यह कहते हुए जता दी कि मैंने संघर्ष कर 21 सीट वाली कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलाई है. पायलट ने कहा कि उनके लिए पद बड़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर मैं पद पर बैठूंगा तो जनता के आंसू पोंछने के लिए बैठूंगा, उस पद पर जाकर क्या करूंगा जहां बैठकर मैं लोगों की मदद नहीं कर सकता.

पायलट शनिवार सुबह 8 बजे अपने समर्थकों के साथ पूजा-अर्चना करने के लिए पुराने शहर के चौड़ा रास्ता में तारकेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे, जहां पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव की पूजा करने के बाद जयपुर के गोविंद देव मंदिर में भगवान कृष्ण की पूजा की.

Advertisement

सचिन पायलट के साथ उनके समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही. इस दौरान पायलट गुट के आधा दर्जन मंत्री और बड़ी संख्या में विधायक भी जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनके साथ मौजूद रहे. बता दें कि दिनभर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सचिन पायलट अपना जन्मदिन मनाएंगे. जहां राज्यभर से आए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पायलट को शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे रहे हैं.

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पूरे जयपुर शहर में पायलट के जन्मदिन की शुभकामनाओं के बैनर पोस्टर लगाए गए. हालांकि उपमुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जयपुर में नहीं हैं.

सचिन पायलट के शक्ति प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली से सीधे जोधपुर के फलौदी पहुंचे हैं, जहां से रामदेवरा में बाबा रामदेव के दर्शन करने के बाद शाम को जैसलमेर में तनोट माता की पूजा-अर्चना करेंगे.

Advertisement
Advertisement