अगर आप कार चलाते हुए राजस्थान के भरतपुर से होकर गुजर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. क्योंकि यहां कार चलाते वक्त आपको हेलमेट पहनना जरूरी है. कार ड्राइव करते समय हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस आपकी कार का चालान काट देगी. कार चलाते समय हेलमेट पहनने की बात आपको सुनने में अजीब लग रही होगी लेकिन ये हकीकत है.
राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने हाल ही में 1 दिसंबर को एक मारुति वैन का चालान इसलिए काट दिया क्योंकि कार ड्राइवर ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. मामला भरतपुर के चिकसाना थाना पुलिस का है जहां सेवर थाना क्षेत्र के गांव खरेरा निवासी विष्णु शर्मा आगरा से भरतपुर लौट रहा था. तभी चिकसाना थाने की चौकी ने ऊंचा नगला पर उसकी कार को रोक लिया और हेलमेट नहीं पहनने पर उसका 200 रुपये का चालान काट दिया.
भरतपुर के एएसपी सुरेश कुमार खींची का कहना है कि फिलहाल उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन इसकी जांच करेंगे. वहीं दूसरी तरफ कार ड्राइवर विष्णु शर्मा का कहना है कि चालान कटने के बाद अब कार चलाते वक्त वो हेलमेट का उपयोग करते हैं, जो सभी के लिए चौकाने वाली बात है. विष्णु का कहना है कि उनकी कार का दोबारा चालान नहीं कटे इसलिए अब वह हेलमेट पहनकर कार चलाते हैं.