scorecardresearch
 

उदयपुर: सुनसान घर से मिली 11 लड़कियों को जेल, जिस्मफरोशी का आरोप

राजस्थान में दूसरे राज्यों से आई करीब 11 लड़कियों को जिस्मफरोशी के आरोप में जेल भेजा गया है. कोर्ट ने इनके दलालों को भी तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजस्थान में दूसरे राज्यों से आई करीब 11 लड़कियों को जिस्मफरोशी के आरोप में जेल भेजा गया है. कोर्ट ने इनके दलालों को भी तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है ताकि उदयपुर में फल फूल रहे सेक्स रैकेट पर नकेल कसी जा सके.

Advertisement

शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर कुराबाद के सुनसान घर से लड़कियों को गिरफ्तार किया है. गिरवा रेंज के डिप्टी एसपी रानु शर्मी ने कहा, 'हमें सूचना मिली कि शहर के होटलों में लड़कियों की 'सप्लाई' होती थी और दिन में उन्हें जंगल के एक सुनसान घर में रखा जाता था.'

मंगलवार को पुलिस छापामारी में पकड़ी गई लड़कियों में से पांच पश्चिम बंगाल, दो नेपाल, दो असम और एक-एक मुंबई और दिल्ली से हैं. पुलिस ने बताया कि नौकरी के सिलसिले में ये लड़कियां यहां आई थीं और जिस्मफरोशी का धंधा करने वालों की जाल में फंस गईं.

Advertisement
Advertisement