राजस्थान में दूसरे राज्यों से आई करीब 11 लड़कियों को जिस्मफरोशी के आरोप में जेल भेजा गया है. कोर्ट ने इनके दलालों को भी तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है ताकि उदयपुर में फल फूल रहे सेक्स रैकेट पर नकेल कसी जा सके.
शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर कुराबाद के सुनसान घर से लड़कियों को गिरफ्तार किया है. गिरवा रेंज के डिप्टी एसपी रानु शर्मी ने कहा, 'हमें सूचना मिली कि शहर के होटलों में लड़कियों की 'सप्लाई' होती थी और दिन में उन्हें जंगल के एक सुनसान घर में रखा जाता था.'
मंगलवार को पुलिस छापामारी में पकड़ी गई लड़कियों में से पांच पश्चिम बंगाल, दो नेपाल, दो असम और एक-एक मुंबई और दिल्ली से हैं. पुलिस ने बताया कि नौकरी के सिलसिले में ये लड़कियां यहां आई थीं और जिस्मफरोशी का धंधा करने वालों की जाल में फंस गईं.