scorecardresearch
 

राजस्थान: दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, भाजपा ने पूछा- क्या राहुल-प्रियंका वहां जाएंगे

भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, राजस्थान में एक दलित को पीट-पीट कर मार दिया गया. युवक की नृशंस हत्या की गई. क्या राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा गांधी, चन्नी और भूपेश बघेल वहां जाएंगे.

Advertisement
X
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या
  • भाजपा ने साधा कांग्रेस पर निशाना

राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. अब इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के साथ साथ राहुल और प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा है. भाजपा ने पूछा कि क्या राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वहां जाएंगे. 

Advertisement

भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, राजस्थान में एक दलित को पीट-पीट कर मार दिया गया. युवक की नृशंस हत्या की गई. क्या राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा गांधी, चन्नी और भूपेश बघेल वहां जाएंगे. 

'राजस्थान में सबसे ज्यादा संगीन अपराध हो रहे'

गौरव भाटिया ने कहा, इसकी तस्वीरें देखकर किसी की भी आत्मा व्यथित हो जाएगी. राजस्थान में इससे पहले भी एक दलित युवक की इसी तरह हत्या कर दी गई थी. राजस्थान में सबसे ज्यादा संगीन अपराध हो रहे हैं. समाज में एक ऐसा भी वर्ग है जो इंसानों की कीमत इससे लगाता है कि अपराध भाजपा शासित प्रदेश में हुआ है कि कांग्रेस शासित प्रदेश में हुआ है. आज उस मंडली से कोई सदस्य बाहर नहीं आया, किसी ने एक इंसान की जान को इतना महत्वपूर्ण भी नहीं समझा कि इस मुद्दे को उठाए. 
 
'राजस्थान में हर जगह अपराधी बेखौफ'

Advertisement

इससे पहले भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इस मामले को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, ''हनुमानगढ़, राजस्थान में एक दलित युवक की पीट-2 कर हत्या कर दी गई. दलितों के विरुद्ध अत्याचार में राजस्थान, कांग्रेस के शासन में शीर्ष पर आ गया है. राजस्थान में हर जगह अपराधी बेखौफ हैं. राज्य में इस तरह की वीभत्स घटनाएं लगातार हो रही हैं. NCRB के आंकड़े भी यही दिखाते हैं. लेकिन प्रदेश में हो रहे इन अत्याचारों के लिए राजस्थान कांग्रेस सरकार ने अपनी आंखें बंद कर रखी हैं.'' 



 

Advertisement
Advertisement