राजस्थान के दौसा में ब्लास्ट से 4 बच्चे घायल हो गए हैं. घायल होने वाले बच्चों में से एक का हाथ विस्फोट में उड़ गया है. यह ब्लास्ट स्कूल बैग में हुआ. खबरों के मुताबिक बैग में विस्फोटक पदार्थ था.
ब्लास्ट दौसा के मूही गांव में हुआ है. बसवा पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी मिल गई है और जांच जारी है. खबरों की माने तो ये चारों छात्र किसी अज्ञात चीज के साथ खेल रहे थे तभी अचानक विस्फोट हुआ और सभी छात्र घायल हो गए.