scorecardresearch
 

कुएं में गिरा 'रेगिस्तान का जहाज', सुरक्षित निकालने के लिए 5 घंटे तक ऐसे चला रेस्क्यू

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur Rajasthan) में एक ऊंट कुएं में गिर गया. सूचना देकर तुरंत रेस्क्यू टीम (Rescue team) को बुलाया गया. रेस्क्यू टीम ने मौके पर क्रेन मंगवाई. इसके बाद करीब पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत की, तब जाकर कुएं से ऊंट को सुरक्षित निकाला जा सका.

Advertisement
X
कुएं में गिर गया ऊंट, पांच घंटे में निकाल पाई रेस्क्यू टीम. (Representative image)
कुएं में गिर गया ऊंट, पांच घंटे में निकाल पाई रेस्क्यू टीम. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उदयपुर के ग्राम पंचायत रख्यावल की घटना
  • रेस्क्यू टीम ने क्रेन की मदद से कुएं से निकाला

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur of Rajasthan) के ग्राम पंचायत रख्यावल में जागीरदार मेहता ठाकुर ग्राम रख्यावल के कुएं में एक ऊंट गिर गया. इस बात की सूचना ग्राम पंचायत रख्यावल सचिव को दी गई. सचिव ने ग्राम प्रधान को जानकारी दी. सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम (Rescue team) को करीब पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद ऊंट को कुएं से सुरक्षित निकाला जा सका.

Advertisement

ग्राम प्रधान ने तुरंत रेस्क्यू टीम को बुलाया और मेहता ठाकुर के कुएं पर पहुंचे. टीम ने मामले का जायजा लेकर क्रेन मंगवाई. इस मामले की खबर सुनकर ग्रामीण जमनालाल मेहता, धनराज मेहता, पंकज मेहता, देव किशन पालीवाल, डालचंद मेहता, भेरू लाल डांगी, केशव लाल डांगी, उदय लाल सहित तमाम लोग मौके पर पहुंच गए.

दो बार फेल होने के बाद कामयाब हो सका रेस्क्यू

क्रेन करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. कुएं में गिरे ऊंट को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया. रेस्क्यू लगभग 5 घंटे तक चला. दो बार रेस्क्यू फेल भी हुआ. अंतत: रेस्क्यू टीम के मेंबर चेनाराम डांगी वालूराम डांगी निवासी बिठौली ने ऊंट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. ऊंट मालिक गणेश रेबारी ने राज्य पशु को सुरक्षित निकालने पर ग्राम पंचायत व रेस्क्यू टीम का आभार जताया.

Advertisement

रिपोर्ट: धीरज रावल

Advertisement
Advertisement