राजस्थान के धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. पार्बती नदी में करीब 10 लोग डूब गए हैं. हालांकि इसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई.
जानकारी के मुताबिक कुछ लोग नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचे. इस दौरान कुछ लोग नदी में नहाने के लिए चले गए लेकिन तेज बहाव के चलते वो लोग बह गए. इसके बाद इनको बचाने के लिए कुछ और लोग नदी में कूद पड़े. हालांकि पानी के तेज बहाव के चलते वे लोग भी इसमें डूब गए.
UPDATE: A total of 10 people had drowned during Durga idol immersion in Parbati river in Dholpur. https://t.co/dPqPqtNHEh
— ANI (@ANI) October 9, 2019
पश्चिम बंगाल में भी बड़ा हादसा
वहीं पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक नाव पलटने के बाद पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. मारे गए बच्चों में दो सगे भाई-बहन थे. यह हादसा मादला जिले के वैष्णवनगर इलाके में हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा वैष्णवनगर इलाके में नाव भुवन मंडल पारा और सचित्र मंडल पारा के बीच में हुआ है.