scorecardresearch
 

राजस्थान: सरकारी अस्पताल में इलाज से पहले बताना पड़ता है धर्म, मरीजों में भय

राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मान सिंह अस्पताल में मरीजों को इलाज से पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाया जाता है. इस फॉर्म में धर्म भी बताना पड़ रहा है. बिना धर्म बताए पर्ची नहीं बनती है.

Advertisement
X
राजस्थान का सवाई मान सिंह अस्पताल (फोटो-शरत कुमार)
राजस्थान का सवाई मान सिंह अस्पताल (फोटो-शरत कुमार)

Advertisement

राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में अगर आपको इलाज करवाना है तो इसके लिए आपको अपना धर्म भी बताना होगा. जी हां, राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मान सिंह अस्पताल में मरीजों को इलाज से पहले पर्ची में अपना धर्म भी लिखना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के इस फैसले को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि हमने धर्म की जानकारी रिसर्च के लिए इकट्ठा करना शुरू किया है. इससे हमें लोगों के इलाज में मदद मिलेगी.

राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मान सिंह अस्पताल में मरीजों को इलाज से पहले एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना पड़ता है. इस फॉर्म के एक कॉलम में इन्हें अपना धर्म लिखना पड़ रहा है. अगर अपना धर्म बताएंग तो पर्ची नहीं बनेगी और इलाज नहीं हो पाएगा.

अस्पताल प्रशासन के इस फैसले पर जनता हैरानी जता रही है. उनका कहना है कि बीमारियों का मजहब से क्या लेना देना. खासकर मुस्लिम समुदाय में इस बात को लेकर संशय बना हुआ है.

Advertisement

नासिरउद्दीन मस्तिष्क की बीमारी के मरीज हैं. उनका कहना है कि इस तरह से धर्म लिखे जाने से मन में संशय तो होता है मगर सरकार ही जाने क्यों लिखवा रही है. इसी तरह दिल का इलाज कराने आए आबिद अली का कहना है कि रोग का मजहब से क्या लेनादेना है.

प्रवीण शर्मा कहते हैं कि आधार में सब कुछ लिखा है. यह जानबूझकर तंग करने के लिए इस तरह के फार्म भरवाए जा रहे हैं. इतनी दूर से हम आते हैं सब कुछ कंप्यूटर में फीड है. इलाज सिर्फ नाम लिखकर कर सकते हैं मगर धर्म का कॉलम भरवा कर परेशान किया जा रहा है.

सवाई मान सिंह अस्पताल के अधीक्षक डीएस मीणा से जब आजतक ने इस बारे में सवाल पूछा तो वह समझाने लगे कि इससे कैसे इलाज में मदद मिलेगी. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आप मरीजों से भला धर्म जानकर कैसे इलाज कर पाएंगे. तो वह गोलमोल जवाब देने लगे. फिर हामी भरते हुए कहने लगे-हां, यह तो सही है कि धर्म के आधार पर कैसे इलाज कर सकते हैं. लेकिन वे इस बात पर कायम रहे कि इससे इलाज में मदद मिलेगी.

अगर अस्पताल प्रशासन की बात मान भी ली जाए तो सवाल उठता है कि पर्ची में आधार नंबर भी लिखा है. ऐसे में धर्म का कॉलम क्यों डाला गया है. यह तो आधार से पता चल सकता है.

Advertisement

जबकि इस मुद्दे पर राजस्थान सरकार का कहना है कि पिछले साल बीजेपी सरकार में यह शुरू हुआ था. हम पता करवाएंगे कि आखिर सरकार ने क्यों शुरू किया था उसके बाद ही कुछ कह पाएंगे.

Advertisement
Advertisement