scorecardresearch
 

राजस्थान: चुनाव प्रचार से नेता कोरोना के शिकार, आधी कैबिनेट कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान में कोरोना काल में चुनाव की वजह से नेता वायरस की चपेट में आते जा रहे हैं. नगर निगम और पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के 40 विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.  अब तक 2 विधायकों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनाव प्रचार में व्यस्त विधायक हुए कोरोना का शिकार
  • तीन पूर्व मंत्रियों समेत पूर्व विधायकों की हुई मौत
  • 10 दिसंबर तक को आएंगे शहरी निकाय चुनाव के नतीजे

राजस्थान में कोरोना काल में चुनाव की वजह से नेता वायरस की चपेट में आते जा रहे हैं. नगर निगम और पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के 40 विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. अब तक 2 विधायकों की मौत हो चुकी है. कोरोना से राज्य में तीन पूर्व मंत्रियों समेत पूर्व विधायकों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा चुनाव प्रचार के दौरान कई दूसरे नेता भी कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. 

Advertisement

 कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी कोरोना की वजह से मौत हो गई थी.  अब बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक किरण माहेश्वरी की भी कोरोना से मौत हो गई. किरण महेश्वरी कोटा नगर निगम चुनाव की प्रभारी थीं और चुनाव प्रचार के दौरान करोना की चपेट में आ गई थीं. 

देखें आजतक LIVE TV

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आधी कैबिनेट कोरोना पॉजिटिव हो चुकी है जिसमें से फिलहाल सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को इंदौर के आईसीयू में रखा गया है तो वन मंत्री सुखराम बिश्नोई को राजस्थान हेल्थ यूनिवर्सिटी के आईसीयू में रखा गया है. खुद स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा चुनाव प्रचार के दौरान अपने इलाके केकड़ी में कोरोना पॉजिटिव हो गए जहां से लाकर उन्हें जयपुर में भर्ती कराना पड़ा. 

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी अभी तक कोरोनावायरस से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. केंद्रीय मंत्रियों का तरीका और भी खराब रहा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कैलाश मेघवाल अर्जुन राम मेघवाल कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जबकि दूसरे सांसद हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी लाल मीणा राजेंद्र गहलोत भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 

Advertisement


जातक नेता राजस्थान में शहरी निकाय के चुनाव में कोरोना संक्रमित हो गए थे और बाकी अब पंचायत और जिला परिषद के चुनाव में आ रहे हैं. 4 दिसंबर तक यहां चुनाव होने हैं उसके बाद 10 दिसंबर तक परिणाम आएंगे और तब तक राजस्थान में कोरोना के विस्फोट को देखते हुए नेताओं पर खतरा बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement