राजस्थान में मंगलवार को आए अंधड़ की वजह से हुए हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. राज्य सरकार आंधी के हादसों से मरने वाले लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है.
पुलिस ने बताया कि आंधी के कारण प्रदेश के भरतपुर में सबसे ज्यादा जनहानि हुई है. भरतपुर में अंधड़ के कारण पांच लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक व्यक्ति घायल हो गये. तेज हवा के कारण पचास से अधिक मकानों को क्षति पहुंची है.
पुलिस के अनुसार अंधड़ के कारण हुए हादसों में भरतपुर में पांच, धौलपुर, सवाईमाधोपुर में तीन-तीन, बीकानेर में दो, बूंदी, बारां, नागौर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मरने वालों में पांच महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मौतें तेज हवा के कारण दीवार के गिरने, टीन की चादर उड़ने से तथा पेड़ के गिरने से दब जाने से हुई है.
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने तूफान जनित हादसों में मारे गये लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मरने वालों के आश्रित को चार-चार लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है.
इधर, मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर क्षेत्र में तेज गति का अंधड़ आया, जो 70 किमी से 100 किमी की हवा की रफ्तार से नागौर, जोधपुर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर और आपपास के इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया. अंधड़ के कारण अधिकतर हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई.