scorecardresearch
 

राजस्थान: शिक्षामंत्री के 3 रिश्तेदारों का राज्य प्रशासनिक सेवा में चयन, आए समान अंक, BJP ने मांगा इस्तीफा

राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसरा का कहना है कि उनका, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी RAS के रिजल्ट से कोई लेना-देना नहीं है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि बहुत सारे लोगों को इंटरव्यू में 80 फीसदी अंक मिले हैं. मेरे जो रिश्तेदार परीक्षा में पास हुए हैं, वे अपने प्रतिभा के दम पर हुए हैं.

Advertisement
X
राजस्थान के शिक्षा मंत्री के रिश्तेदार गौरव, प्रभा और प्रतिभा (फाइल फोटो)
राजस्थान के शिक्षा मंत्री के रिश्तेदार गौरव, प्रभा और प्रतिभा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंटरव्यू में नंबरों की धांधली का आरोप
  • बीजेपी कांग्रेस सरकार पर है हमलावर
  • समान अंक को लेकर चयन प्रक्रिया पर उठे सवाल

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसरा के रिश्तेदारों के राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने शिक्षा मंत्री पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में हेर-फेर करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा मांगा है. 

Advertisement

बीजेपी नेता का आरोप है कि गोविंद सिंह डोटसरा की पुत्रवधु प्रतिभा पुनिया, उनके भाई गौरव पुनिया और बहन प्रभा पुनिया, तीनों को राज्य प्रशासनिक सेवा(RAS) के परीक्षा में समान रूप से 80-80 फीसदी अंक मिलें हैं, वहीं लिखित परीक्षा में तीनों के प्राप्तांक 50 फीसदी से कम हैं.  

बीजेपी नेता का कहना है कि तीनों भाई-बहनों की एक जैसी योग्यता ही मिसाल है. खास बात यह भी है कि आरएएस परीक्षा देने वाले गौरव और प्रभा के चौथे पेपर में नंबर कैसे समान हैं. धांधली के आरोपों पर राजस्थान में बवाल देखने को मिल रहा है, बीजेपी शिक्षा मंत्री को लगातार घेर रही है. बीजेपी ने तीनों के अलग-अलग प्राप्तांक भी जारी किए हैं.

राजस्थान: इंटरव्यू पास कराने के नाम पर मांगी 25 लाख की रिश्वत, कैश के साथ RPSC अकाउंटेंट गिरफ्तार 

Advertisement

इंटरव्यू में तीनों रिश्तेदारों को मिले समान अंक

बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक पहले पेपर में गौरव को 48.75 फीसदी अंक मिले, वहीं दूसरे पेपर में 41.25 फीसदी अंक. थर्ड पेपर में 50 फीसदी अंक मिले हैं. चौथे में 49.75 फीसदी अंक. लिखित में कुल अंक 47.44 फीसदी हैं, वहीं इंटरव्यू में 80 फीसदी अंक मिले.

प्रभा को पहले पेपर में 41 फीसदी अंक, दूसरे पेपर में 48 फीसदी अंक, तीसरे में 49.75 फीसदी अंक और लिखित में 45.81 फीसदी अंक मिले हैं. वहीं इंटरव्यू में प्रभा को भी 80 फीसदी अंक मिले हैं.

गोविंद सिंह डोटसरा की पुत्रवधू प्रतिभा पुनिया को पहले पेपर में 46 फीसदी अंक मिले हैं, दूसरे पेपर में 48 फीसदी अंक, तीसरे पेपर में 51 फीसदी अंक, चौथे में 56 फीसदी अंक और रिटेन में कुल 50.25 फीसदी अंक मिले हैं. वहीं इंटरव्यू में कुल 80 फीसदी नंबर मिले हैं

शिक्षा मंत्री ने आरोपों का किया खंडन

राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसरा का कहना है कि उनका, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी RAS के रिजल्ट से कोई लेना-देना नहीं है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि बहुत सारे लोगों को इंटरव्यू में 80 फीसदी अंक मिले हैं. मेरे जो रिश्तेदार परीक्षा में पास हुए हैं, वे अपने प्रतिभा के दम पर हुए हैं. 

Advertisement


क्या है राजस्थान लोग सेवा आयोग का रिएक्शन?

वहीं पूरे प्रकरण पर राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव ने आजतक से बातचीत में कहा है कि बकरीद की छुट्टी होने की वजह से मैं रिकॉर्ड की जांच नहीं कर सकता. रिकॉर्ड देखने के बाद ही कुछ बोलूंगा.

 

 

Advertisement
Advertisement