scorecardresearch
 

राजस्थान को एयर ट्रैफिक हब बनाने की कोशिशः वसुंधरा राजे

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य सरकार ने एटीएफ पर लगने वाले वैट पर बड़ी रियायत दी है ताकि हवाई यात्राएं सस्ती हों और राजस्थान एयर ट्रैफिक का हब बन सके. सरकार ने इस वर्ष पर्यटन विभाग के बजट में भी 100 फीसदी की वृद्धि की है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि राजस्थान और पर्यटन एक दूसरे के पर्याय है. राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र ही नई ट्यूरिज्म यूनिट पॉलिसी ला रही है.

राजस्थान पर्यटन विभाग, भारत सरकार के मंत्रालय और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की ओर से आयोजित ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए राजे ने कहा कि पर्यटन का अर्थव्यवस्था में विषेश स्थान है.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement