scorecardresearch
 

राजस्थान: पायलट ने बताया, क्यों हो रही है टिकट बंटवारे में देरी

कांग्रेस को डर है कि टिकट जारी होते ही कहीं बगावत न हो जाए. इससे बचने के लिए सचिन पायलट फिलहाल जयपुर में डेरा डाले हुए हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो (इंडिया टुडे आर्काइव)
फाइल फोटो (इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

राजस्थान में कांग्रेस की सूची घोषित होते ही बगावत का डर बड़े नेताओं को सताने लगा है. लिहाजा डैमेज कंट्रोल के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट जयपुर में डेरा डाले हुए हैं. उधर, कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं होने से नेताओं में बेचैनी बढ़ती जा रही है.

सूची को लेकर कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच अंदरखाने चल रही महाभारत पर सचिन पायलट ने कहा कि कि हमलोग पहली बार उम्मीदवारों के नाम पर इतना ज्यादा मेहनत कर रहे हैं. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. इसी वजह से सूची आने में देरी हो रही है.

मीटिंग में बड़े नेताओं में झगड़े की बात सामने आ रही है. इसे लेकर पायलट ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, हमारे बीच संबंध ठीक है. कांग्रेस में बड़े स्तर पर बगावत को लेकर सचिन पायलट ने कहा, 'बगावत ज्यादा बीजेपी में है. हमारी पार्टी में लोगों को पता है कि सरकार आ रही है, तो हम जिन्हें टिकट नहीं दे पा रहे हैं, सरकार में आने पर उनका ध्यान रखा जाएगा.

Advertisement

घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष हरीश चौधरी का कहना है कि लिस्ट आ नहीं रही है, लेकिन उनका क्षेत्र बहुत बड़ा है. घोषणा पत्र बनाने का काम भी करना है. ऐसे में उनके पास समय नहीं बचेगा. इसलिए आलाकमान से बात करके उन्होंने अपना पर्चा भर दिया है. इसी तरह उदयपुरवाटी से ताराचंद, राजगढ़-लक्ष्मण से बन्ना राम मीणा, बसेरी से ओम प्रकाश जाटव, देवली उनियारा से कैलाश चंद मीणा, ब्यावर से सुगन चंद जैन, भीनमाल से भभूता राम चौधरी, गोगुंदा से डॉक्टर मांगीलाल गरासिया, बड़ी सादड़ी से शाहजहां याद, राजसमंद से नारायण सिंह भाटी और शाहपुरा से महावीर प्रसाद ने कांग्रेस की तरफ से अपना नामांकन भर दिया है.

Advertisement
Advertisement