राजस्थान में मतगणना से पहले कांग्रेस और बीजेपी के खेमे में टेंशन है. जीत के प्रति आश्वस्त कांग्रेस राजस्थान में जश्न की तैयारी कर रही है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से भारी मात्रा में मिठाई, पटाखे, अबीर और गुलाल के ऑर्डर दिए गए हैं. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता मंगलवार सुबह 7:00 बजे से पार्टी दफ्तर के बाहर जमा हो जाएंगे.
कांग्रेस पार्टी की तरफ से 200 किलो लड्डू के ऑर्डर दिए गए हैं, जबकि अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे बड़े-बड़े नेताओं के यहां आज ही 100 किलो लड्डू पहुंचा दिए गए हैं. पार्टी दफ्तर के बाहर लगी काउंटडाउन वॉच पर भी सबकी नजर लगी हुई है. यहां पर सचिन पायलट ने अध्यक्ष बनने के बाद उल्टी घड़ी चलानी शुरू की थी.
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने की आस देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी जयपुर में कांग्रेस के दफ्तर के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी है. यहां पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर दिए गए हैं. 2 दिनों के दिल्ली प्रवास के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट जयपुर लौट गए हैं. जबकि कांग्रेस के महासचिव अशोक गहलोत का डेरा भी जयपुर में रहेगा.
दोनों नेता जयपुर में अपने-अपने निवास पर रहेंगे और 11:00 बजे तक रुझान आने के बाद ही बाहर निकलेंगे. बीजेपी में हालांकि कोई तैयारी नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार सुबह हर साल की तरह बांसवाड़ा जिला के त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन करने जाएंगी और परिणामों के रुझान आने के बाद वहां से झालावाड़ या जयपुर के लिए निकलेंगी.