scorecardresearch
 

Rajasthan Election results: कांग्रेस में जश्न की तैयारी, पार्टी ने दिया 200 KG लड्डू का ऑर्डर

बीजेपी में हालांकि कोई तैयारी नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार सुबह हर साल की तरह बांसवाड़ा जिला के त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन करने जाएंगी.

Advertisement
X
फोटो- आजतक
फोटो- आजतक

Advertisement

राजस्थान में मतगणना से पहले कांग्रेस और बीजेपी के खेमे में टेंशन है. जीत के प्रति आश्वस्त कांग्रेस राजस्थान में जश्न की तैयारी कर रही है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से भारी मात्रा में मिठाई, पटाखे, अबीर और गुलाल के ऑर्डर दिए गए हैं. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता मंगलवार सुबह 7:00 बजे से पार्टी दफ्तर के बाहर जमा हो जाएंगे.

कांग्रेस पार्टी की तरफ से 200 किलो लड्डू के ऑर्डर दिए गए हैं, जबकि अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे बड़े-बड़े नेताओं के यहां आज ही 100 किलो लड्डू पहुंचा दिए गए हैं. पार्टी दफ्तर के बाहर लगी काउंटडाउन वॉच पर भी सबकी नजर लगी हुई है. यहां पर सचिन पायलट ने अध्यक्ष बनने के बाद उल्टी घड़ी चलानी शुरू की थी.

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने की आस देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी जयपुर में कांग्रेस के दफ्तर के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी है. यहां पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर दिए गए हैं. 2 दिनों के दिल्ली प्रवास के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट जयपुर लौट गए हैं. जबकि कांग्रेस के महासचिव अशोक गहलोत का डेरा भी जयपुर में रहेगा.

Advertisement

दोनों नेता जयपुर में अपने-अपने निवास पर रहेंगे और 11:00 बजे तक रुझान आने के बाद ही बाहर निकलेंगे. बीजेपी में हालांकि कोई तैयारी नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार सुबह हर साल की तरह बांसवाड़ा जिला के त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन करने जाएंगी और परिणामों के रुझान आने के बाद वहां से झालावाड़ या जयपुर के लिए निकलेंगी.

Advertisement
Advertisement