scorecardresearch
 

शरद यादव के बयान पर वसुंधरा का पलटवार, बताया महिलाओं का अपमान

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. मतदान सुबह आठ बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा. मतदान करने पहुंची वसुंधरा ने शरद यादव के बयान पर पलटवार किया.

Advertisement
X
राजस्थान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
राजस्थान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव द्वारा दिए गए बयान पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पलटवार किया है. राजस्थान में आज मतदान हो रहा है. इस दौरान झालरापाटन में वोट डालने पहुंचीं वसुंधरा ने कहा कि शरद यादव ने जो कहा है वह महिलाओं का अपमान है.

वसुंधरा ने कहा कि वह इस बयान से स्तब्ध हैं, अगर इतना बड़ा नेता अपनी वाणी पर संयम नहीं रख पाए तो काफी बुरा लगता है. चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि वह हमने पांच साल विकास करने का काम किया है, हमें पूरी उम्मीद है कि राज्य में हमें बहुमत मिलेगा.

क्या था शरद यादव का बयान?

दरअसल, शरद यादव ने राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पर एक विवादित टिप्पणी की थी. राजस्थान के अलवर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शरद यादव ने कहा कि राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे मोटी हो गईं हैं और उन्हें अब आराम दिया जाना चाहिए. हालांकि, वसुंधरा को उन्होंने मध्य प्रदेश की बेटी बताया.

Advertisement

शरद यादव अलवर की मुंडावर सीट पर कांग्रेस गठबंधन के कैंडिडेट के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. रैली को संबोधित करते हुए शरद यादव ने कहा, "यह वसुंधरा इसको आराम दो...बहुत थक गई है...बहुत मोटी हो गई है...पहले पतली थी...हमारे मध्य प्रदेश की बेटी है."

शरद यादव की टिप्पणी का ये वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो पर कई लोगों ने नाराजगी भी जताई है. शरद यादव ने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील की और वसुंधरा सरकार को उखाड़ फेंकने को कहा.

''To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard  SMS Charges Applicable.''

Advertisement
Advertisement