scorecardresearch
 

Udaipur: आबकारी विभाग ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, होली में खपाने की थी तैयारी

आबकारी अधिकारी सोढ़ा ने बताया कि अवैध शराब के मामले में खरका निवासी लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया गया है. होली के त्योहार को देखते हुए क्षेत्र में नकली शराब को खपाने की पूरी तैयारी थी.

Advertisement
X
अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उदयपुर में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
  • पुलिस ने 24 कार्टन शराब किया बरामद

राजस्थान के उदयपुर में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. आबकारी विभाग की टीम ने यहां से नकली शराब बनाने का सामान और पैकिंग के डिब्बों को भी जब्त किया है.

Advertisement

अवैध शराब की यह फैक्ट्री उदयपुर जिले के सलूम्बर क्षेत्र में चलाई जा रही थी. यहां पर बन रही शराब को होली से पहले सप्लाई किया जाना था, लेकिन आबकारी विभाग की टीम ने पहले ही छापा मारकर नकली शराब को जब्त कर लिया. 

अतिरिक्त आबकारी अधिकारी जितेंद्र सोढ़ा ने बताया कि आबकारी आयुक्त चेतन देवड़ा के निर्देशन में पूरे जिले मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

इसी के तहत उदयपुर के सलूम्बर के खरका क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें एक नामी ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 10 कार्टन पाए गए.

उन्होंने कहा, पूछताछ में पता चला कि खरका गांव में ही एक अवैध फैक्ट्री में नकली शराब बनाई जा रही है. इसके बाद आबाकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर भारी मात्रा में उसी ब्रांड की नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को जब्त किया कर लिया.

Advertisement

आबकारी  की टीम ने मौके से 50 लीटर स्पिरिट, उसी ब्रांड के 25 कार्टन और 1680 250 ml के नकली शराब बोतल को जप्त किया है. इसके अलावा पैकिंग के लिए 730 गत्ता कार्टन, एक ड्रम, 3580 ढक्कन, 2450 मोनो केप, 2975 लेबल, 250 मिलीलीटर कलर, 500 मिलीलीटर एसेंस भी बरामद किया गया है. एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement