scorecardresearch
 

राजस्थान: चाइनीज मांझे का वार, काटी चार साल की मासूम की गर्दन

फतेहपुर शेखावटी में चाइनीज माझें से चार साल की मासूम की गर्दन कट गई. दूसरी तरफ उसके भाई ने जब ये चाइनीज मांझा पकड़ा तो उसकी अंगुली कट गई.

Advertisement
X
चार साल की मासूम का गला कट गया था
चार साल की मासूम का गला कट गया था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मासूम की जान बाल-बाल बची
  • लड़की के भाई की अंगुली भी कटी

राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी में चाइनीज मांझे से चार साल की मासूम की गर्दन कट गई. दूसरी तरफ उसके भाई ने जब ये चाइनीज मांझा पकड़ा तो उसकी अंगुली कट गई. अगर समय रहते भाई हुसैन डोर नहीं पकड़ता तो चार वर्षीय वीरा की जिन्दगी की डोर कट सकती थी. डॉक्टरों की अगर माने तो बच्ची की मौके पर ही मौत हो सकती थी.

Advertisement

चाइनीज मांझे ने मंगलवार को फतेहपुर में चार साल की मासूम का गला काट ही दिया, लेकिन अफसर नींद से नहीं जागे. बच्ची को 17 टांके आए हैं. हादसे में ब्लड सप्लाई से जुड़ी प्रमुख नस कटने से बाल-बाल बच गई, वरना बच्ची की जान जा सकती थी. चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक के दावे प्रशासन कर रहा है, लेकिन असलियत कुछ और है.

छत पर टहल रही थी बच्ची, बचाने दौड़े भाई की अंगुली भी मांझे से कटी

चार वर्षीय वीरा पुत्री अदनान चूरू की रहने वाली है. सर्दियों की छुट्टियों में वह फतेहपुर स्थित तेलियों के मोहल्ले में तीन कोठी के सामने ननिहाल आई हुई है. वह एलकेजी में पढ़ती है. मामा आरिफ पठान ने बताया कि बच्ची छत पर अपने ममेरे भाई मोहम्मद हुसैन के साथ टहल रही थी. अचानक गले में चाइनीज मांझा आ गिरा.

Advertisement

बच्ची के गले में कट लगते देख हुसैन दौड़ा और चाइनीज मांझा हटाने के प्रयास में उसकी अंगुली भी कट गई. मंगलवार शाम करीब 5.40 बजे कुछ लोग चार साल की बच्ची को लहूलुहान हालत में लेकर महमिया अस्पताल फतेहपुर पहुंचे. चाइनीज मांझे से बच्ची का गला बुरी तरह से कटा हुआ था. अस्पताल आने पर तत्काल बच्ची का इलाज शुरू किया गया. 

मांझा गले की स्किन के पूरे खोल को चीरते हुए दोनों रक्त वाहिनियों तक पहुंच गया. अगर किसी भी रक्त वाहिनी पर हल्का सा कट लग जाता तो बच्ची की मौके पर ही मौत हो सकती थी. आधे घंटे के ऑपरेशन में बच्ची को 17 टांके लगाए गए. फिलहाल बच्ची अस्पताल में भर्ती है. इसे ठीक होने और सामान्य स्थिति में आने में वक्त लगेगा.

 

Advertisement
Advertisement