राजस्थान के रेगिस्तान में जमा देने वाली सर्दी का दौर जारी है. सीकर जिले के फतेहपुर में एक बार फिर से आज तापमान माइनस पर पहुंच गया.
फतेहपुर के राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र में तापमान मापी यंत्र पर -1.2 का तापमान रिकॉर्ड किया गया. सुबह जब लोग अपने घरों से निकले तो लोहे पर गाड़ी के शीशे पर कटीली झाड़ियों पर और खेतों में फसलों पर ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गई थी. हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से परेशान लोग 10:00 बजे तक अपने घरों में दुबके रहे.
मौसम विभाग का कहना है कि 14 जनवरी यानी मकर सक्रांति तक ठंड का यह दौर जारी रहेगा. जैसलमेर बाडमेर और बिकानेर में बॉर्डर पर तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया. सुबह आज पूरे राजस्थान में घना कोहरा भी रहा. चूरू पिलानी और माउंट आबू में तापमान 2 डिग्री के नीचे चल रहा है, जबकि जयपुर अजमेर और जोधपुर में न्यूनतम तापमान 6:30 डिग्री के आसपास चल रहा है.
हालांकि दिन में तेज धूप होने की वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन 4 घंटे की रात के बाद वापस से सर्दी का दौर शुरू हो जा रहा है.
जयपुर में जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों की टाइमिंग दिन में 10:00 बजे से कर दी है. जबकि फतेहपुर जैसे इलाकों में स्कूलों की 7 दिन के लिए छुट्टी कर दी गई है. राजस्थान सरकार ने सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि जिला मुख्यालयों पर ज्यादा से ज्यादा रैन बसेरा बना कर बेघर लोगों को रखा जाए. राज्य में इस साल सर्दी से करीब 6 मौतें अब तक हो चुकी हैं.