बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के खिलाफ उदयपुर के एक फिल्म निर्माता के साथ कथित धोखाधड़ी के लिए मामला दर्ज किया गया है.
शिकायतकर्ता हेमेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि शेट्टी ने पिछले साल जून में 70 लाख रुपये की एवज में उनकी फिल्म ‘मुंबई किसकी’ में काम करने की मंजूरी दी थी.
सिंह ने दावा किया कि शेट्टी ने उनसे 21 लाख रुपये की अग्रिम राशि ली. अग्रिम राशि लेने के बाद शेट्टी लगातार उनकी पहुंच से दूर रहे और पैसे भी नहीं लौटाए.
सिंह ने आरोप लगाया कि अभिनेता ने उनकी फिल्म में काम करने से भी इनकार कर दिया. पुलिस ने कहा कि अभिनेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत कल प्राथमिकी दर्ज की गई.
बैंक से नकद लेन देन के ब्यौरे मांग जाएंगे.