scorecardresearch
 

प्‍यार के झूठे खेल में फंसाया, पकड़ने पर लड़की के भाइयों ने करवाया अप्राकृतिक सेक्‍स

प्यार, मुहब्‍बत, धोखा और फिर सजा. इन लफ्जों से मिलकर बनी एक शख्स की यह दास्तान, जिसे पढ़कर आपको पता लगेगा कि कैसे खाप पंचायतों के फरमान के आगे पुलिस और प्रशासन आज भी लाचार हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

प्यार, मुहब्‍बत, धोखा और फिर सजा. इन लफ्जों से मिलकर बनी एक शख्स की यह दास्तान, जिसे पढ़कर आपको पता लगेगा कि कैसे खाप पंचायतों के फरमान के आगे पुलिस और प्रशासन आज भी लाचार हैं.

Advertisement

घटना राजस्थान के नागौर जिले की है. डीडवाना कस्‍बे में रहने वाले श्‍योपटनाथ  की झुग्‍गी नागौर रोड पर अतिरिक्‍त जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने है. श्‍योपटनाथ को बीते दिनों खाप पंचायत के फैसले पर मुंह काला कर गधे पर पूरा गांव घुमाया गया. उसे जूतों की माला पहनाई गई, कथित रूप से अप्राकृतिक यौनाचार किया गया और साथ ही धमकी दी गई कि अगर उसने किसी से शिकायत की तो उसे जान से मार दिया जाएगा.

लेकिन श्‍योपट पर हुए जुल्‍म को पुलिस अपराध नहीं मानती और सजा की धमकी देकर उसे थाने से भगा भी देती है.

क्‍या है मामला
दरअसल, श्‍योपटनाथ की गलती यह है कि उसने एक लड़की से प्‍यार किया और उसे भगा कर ले गया. श्‍योपटनाथ और उसके परिवार वालों का कहना है कि लड़की और उसके परिवारवालों से उसे झूठे प्‍यार में फंसाया. जिसके बाद पकड़े जाने पर लड़की के भाइयों ने पीड़ित को बंधक बनाकर रखा और अप्राकृतिक सेक्‍स की सजा भी दी. इतना ही नहीं श्‍योपटनाथ को पिंजरे में डाल दिया गया और पानी मांगने पर पेशाब पिलाया गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, दिहाड़ी मजदूरी करके दो बड़े भाइयों के साथ गुजर-बसर करने वाले श्योपटनाथ की हाल ही सगाई हुई. रस्म के अनुसार दूध के कर्ज अदायगी के रूप में लड़की के परिवार वालों को उसने तीन लाख रुपये भी दिए. उसकी शादी हरियाणा के एक गांव में होनी थी, लेकिन जब शादी की बारी आई तो श्योपटनाथ की होने वाली सास ने उसे अपने पास बुलाकर अपनी बहू के साथ प्यार में फंसाने का नाटक रचा.

झूठे प्‍यार में फंसकर श्‍योपट लड़की को लेकर हरियाणा के आड़ा गांव से डीडवाना आ गया, जिसके बाद सास ने पुलिस में बहू को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज करवा दिया.

पुलिस मामला रफा-दफा करने में जुटी
प्यार-मुहब्‍बत की इस झूठी कहानी में फंसे श्योपटनाथ को खाप पंचायत ने असहनीय यातनाएं दी, वहीं अब अपने बड़े भाइयों के साथ वह चार महीनों से न्‍याय की आस लगाए बैठा है. पुलिस ने भी खाप पंचायत की फरमान की तरह अपना फैसला सुना दिया और मामले को रफा-दफा करने में जुट गई.

पीड़ित युवक अपने साथ हुए घिनौने अपराध और उसके बाद उसकी वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी से डरा हुआ है. पीड़ित के मुताबिक, पुलिस उसे मामले से हटने की धमकी देकर डरा रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक के साथ कोई अपराध नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement