राजस्थान सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य में JEE मेन परीक्षा और नीट के अभ्यर्थियों के लिए लॉकडाउन मान्य नहीं होगा. इसके अलावा उनके अभिभावकों को भी लॉकडाउन नियमों में छूट मिलेगी. राजस्थान सरकार ने इस संबंध में एक वक्तव्य जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने NEET और JEE के छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए कई तरह की सुविधाएं देने की घोषणा की है.
प्रदेश सरकार के आदेश में कहा गया है, 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नीट और जेईई मेन एग्जाम के अभ्यर्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कई सुविधाएं और राहत प्रदान की हैं. मुख्यमंत्री श्री गहलोत के निर्देश पर इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं.'
गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव, अभय कुमार ने कहा, "जेईई और नीट अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के लिए राज्य में लॉकडाउन लागू नहीं माना जाएगा. नीट और जेईई के अभ्यर्थी और उनके अभिभावकों के लिए एडमिट कार्ड की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी को वैध पास माना जाएगा."
राजस्थान के कई शहरों- जोधपुर, जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, अलवर, सीकर और कोटा में 31 अगस्त, 2020 से 7 सितंबर, 2020 तक जेईई मेन की परीक्षा होनी है. इसके अलावा राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर एवं बीकानेर में 12 सितंबर, 2020 से लेकर 14 सितंबर, 2020 तक नीट का आयोजन तय किया गया है.
राजस्थान सरकार द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है कि, "नीट और जेईई मेन परीक्षा वाले शहरों में अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के लिए परीक्षा के निर्धारित दिवसों पर होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला खुले रहेंगे. इस दौरान अभ्यर्थी, उनके अभिभावक और रेस्टोरेंट, केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी और गाइडलाइन का पालन करेंगे."
अभय कुमार ने बताया कि परीक्षा के आयोजकों को कोविड-19 से संबंधित सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. दो गज की दूरी, मास्क पहनने, सार्वजनिक स्थलों पर ना थूकने, बार-बार हाथ धोने जैसी बातों का परीक्षा केंद्र पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन को इस संबंध में परीक्षा केंद्र के बाहर कोविड-19 से संबंधित सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
राजस्थान सरकार के निर्देश पर जेईई मेन परीक्षा और नीट के अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त परिवहन की सुविधा के भी इंतजाम किए गए हैं.
निर्देश के तहत जयपुर शहर में जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को एडमिट कार्ड दिखाने पर अभ्यर्थियों को मुफ्त परिवहन की सुविधा देनी होगी. प्रदेश के अन्य शहरों में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को नीट और जेईई मेन परीक्षा के अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड दिखाने पर मुफ्त परिवहन की सुविधा देने के लिए निर्देश है.