scorecardresearch
 

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर गहलोत सरकार नहीं लगाएगी भारी भरकम जुर्माना

अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि आम जनता को यातायात नियमों के बारे में शिक्षित और जागरूक बनाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए.

Advertisement
X
सीेएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
सीेएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Advertisement

  • मंगलवार को सीएम गहलोत ने की उच्चस्तरीय बैठक
  • कंपाउंडिंग फीस को कम रखने का गहलोत सरकार का फैसला

राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने यातायात उल्लंघन के लिए कंपाउंडिंग फीस कम रखने का फैसला लिया है. दरअसल, मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के बाद लोगों में मची घबराहट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक की. अशोक गहलोत ने एक बयान जारी कर कहा कि यातायात उल्लंघन को लेकर शुरुआत में कंपाउंडिंग फीस कम रहेगी.

अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि आम जनता को यातायात नियमों के बारे में शिक्षित और जागरूक बनाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए. गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में उनके अलावा परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और कई उच्च अधिकारी भी थे.

Advertisement

cm_090419082457.jpeg

बता दें कि आजतक ने पहले ही बता दिया था कि राजस्थान सरकार ने तय किया है कि मोटर व्हीकल एक्ट के नए प्रावधानों के तहत तय की गई जुर्माना राशि को कम करेगी. राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आजतक से बातचीत में कहा था कि फिलहाल हमने इस पर डिस्कस किया है.

उन्होंने कहा था कि जुर्माना राशि बहुत ज्यादा है, वो हम करेंगे. इसको लेकर मैं सीएम से बात करूंगा, लेकिन हम जुर्माना राशि कम करने जा रहे हैं. यह बहुत अव्यवहारिक है.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार के मोटर व्हीकल एक्ट को राजस्थान की सरकार रोक नहीं सकती है पर कंपाउंडिंग राशि की समीक्षा की जा सकती है. उसको कम करने का अधिकार है और उसकी समीक्षा की जाएगी.   

Advertisement
Advertisement