राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग के एक आदेश ने राजस्थान की राजनीति में बवाल मचा दिया है. परिवहन विभाग ने आदेश निकाला कि गाड़ी के नंबर प्लेट पर प्रधान, सभापति और गुर्जर जैसे शब्द लिखने पर कार्रवाई होगी. गुर्जर शब्द सरकारी आदेश में लिखने पर हंगामा मचने पर परिवहन विभाग ने संसोधित आदेश निकाला है, जिसमें गुर्जर जाति की जगह लिखा है कि जातिसूचक शब्द गाड़ियों के नंबर प्लेट पर लिखने पर पाबंदी हैं. मगर तमाम गुर्जर समाज के नेताओं ने सरकार के खिलाफ जाति विशेष को टार्गेट करने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया.
Advertisement
सरकार ने निकाला दूसरा आदेश
खेल मंत्री अशोक चांदना ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर परिवहन विभाग के आदेश पर नाराजगी जताई है. चांदना ने कहा कि राजकीय पत्रों में इस प्रकार जाति विशेष शब्द का प्रयोग करना राज्य सरकार की छवि को खराब करने की साज़िश है. गौरतलब है कि सचिन पायलट को लेकर गुर्जर समाज में पहले से ही नाराजगी देखी जा रही है.