scorecardresearch
 

पाक सीमा पर 5 लाख लोगों के साथ मानव श्रृंखला बनाएगी राजस्थान सरकार

राज्य सरकार का कहना है कि लोगों में राष्ट्र भक्ति की भावना जगाने और सेना के जवानों को याद करने के लिए 15 अगस्त से पहले यह कार्यक्रम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के जरिए सीमा पर शहादत देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)
वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)

Advertisement

राजस्थान की वसुंधरा सरकार स्वतंत्रा दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को 'शहादत को सलाम' नाम के प्रोग्राम के जरिए मानव श्रृंखला बनाने का रिकॉर्ड बनाने जा रही है. पाकिस्तान बॉर्डर से जुड़े इलाकों में एक साथ 5 लाख लोग 700 किलोमीटर के इलाके में मानव श्रृंखला बनाएंगे. 4 जिलों जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, श्री गंगानगर में 14 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम चलेगा.

राज्य सरकार का कहना है कि लोगों में राष्ट्र भक्ति की भावना जगाने और सेना के जवानों को याद करने के लिए 15 अगस्त से पहले यह कार्यक्रम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के जरिए सीमा पर शहादत देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. राज्य सरकार के साथ इस प्रोग्राम में बीएसएफ और सेना भी सहयोग कर रही है.

Advertisement

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हवाई रास्ते से इसका अवलोकन करेगी और इस पूरे कार्यक्रम को देखेंगी. वसुंधरा खुद मानव श्रृंखला में जैसलमेर में शामिल होंगी. इस कार्यक्रम के लिए लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है. राज्यभर से लोगों को लाने के लिए 6000 बसों का इंतजाम किया गया है. साथ ही हर 3 किलोमीटर पर खाने पीने की व्यवस्था की गई है और डॉक्टर भी तैनात किए गए हैं.

बता दें कि 4 अगस्त को वसुंधरा राजे ने 'राजस्थान गौरव यात्रा' की शुरुआत की. इस यात्रा के तहत राजे 6 हजार किलोमीटर से ज्यादा का रास्ता तय करेंगी. इस दौरान वह 135 जनसभाओं को संबोधित करेंगी. साथ ही तीन सौ से ज्यादा जगह उनका स्वागत सम्मान किया जाएगा. इससे पहले राजे दो बार ऐसी यात्राएं कर चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने परिवर्तन यात्रा और सुराज संकल्प यात्रा निकाली थी.

Advertisement
Advertisement