राजस्थान के भरतपुर में स्थित सरकारी जनाना अस्पताल में आज एक महिला चोर ने वार्ड में भर्ती एक प्रसूता के नवजात शिशु को चुरा लिया. अपनी दूसरी महिला साथी चोर के साथ स्कूटी पर बैठकर मौके से फरार हो गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालते हुए और पीड़ित परिजनों से पूछताछ कर आरोपी महिला चोरों की तलाश में जुट गयी है .
घटना शहर में मथुरा गेट थाना क्षेत्र में स्थित राज्य सरकार के जनाना अस्पताल की है. जहां पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव हैवतका निवासी 30 गर्भवती मनीषा ने पहाड़ी के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह करीब 4 बजे एक नवजात बालक को जन्म दिया था. बच्चे में खून की कमी के चलते चिकित्सकों ने उसे भरतपुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था. पीड़ित महिला मनीषा अपने नवजात शिशु के साथ यहां जनाना अस्पताल में दोपहर 12:30 बजे भर्ती हुई थी. उसकी सास अमीना और उसका देवर तारिक भी साथ थे .
पीड़ित महिला की सास अमीना ने बताया कि वह और उसका पुत्र तारिक अस्पताल के बाहर खाना खाने के लिए चले गए थे और मनीषा और उसके बच्चे को वार्ड में छोड़ गए थे. उसी समय पहले से ताक रही एक महिला उसकी पुत्रवधु के पास वार्ड में पहुंची और उसको शौच कराने के लिए शौचालय में सहायता देने के बहाने लेकर गयी. पीड़िता ने जब शौचालय से बाहर आकर देखा तो उसका बच्चा वहां से गायब मिला. साथ ही महिला चोर भी नदारद थी .
पीड़िता की सास अमीना के मुताबिक जब चोर महिला उसके बच्चे को लेकर जा रहे थी. तब उसने बच्चे के ऊपर लगे कपड़े को पहचान लिया और उस महिला से इस बारे में जानकारी चाही. इतने में वह बच्चे को लेकर फरार हो गयी.
पुलिस जांच अधिकारी श्रद्धा शर्मा के अनुसार अस्पताल से नवजात शिशु के चोरी होने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर आरोपी महिला चोरों की तलाश में जुटी हुई है और उम्मीद है की चोर जल्दी ही पुलिस के शिकंजे में पहुंच जायेंगे.