scorecardresearch
 

राजस्थान की गहलोत सरकार ने 38 IPS अफसरों का किया तबादला

राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को 38 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए. इसमें अनिल पालीवाल को एंटी टेररिज्म स्क्वाड का एडिशनल डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज का तबादल कर जयपुर का IGP नियुक्त किया गया है. विनीता ठाकुर अब उदयपुर की IGP होंगी.

Advertisement
X
अशोक गहलोत
अशोक गहलोत

Advertisement

राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को 38 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए. अनिल पालीवाल को एंटी टेररिज्म स्क्वाड का एडिशनल डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज का तबादला कर जयपुर का IGP नियुक्त किया गया है. विनीता ठाकुर अब उदयपुर की IGP होंगी.

राजस्थान सरकार ने इससे पहले जनवरी में 21 IAS और 16 IPS अधिकारियों के तबादले किए थे. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी कोटा के संभागीय आयुक्त कैलाश चंद वर्मा जयपुर के संभागीय आयुक्त बनाए गए थे. वहीं, विजयपाल सिंह को जयपुर नगर निगम के आयुक्त पद पर तैनात किया गया था.

श्याम सिंह राजपुरोहित को प्रतापगढ़ का कलेक्टर बनाया गया था. भारतीय पुलिस सेवा के एन रविन्द्र कुमार रेड्डी को डॉ. भूपेन्द्र सिंह के स्थान पर महानिदेशक जेल का कार्यभार सौंपा गया. डॉ. भूपेन्द्र सिंह को पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी और जंगा श्रीनिवास राव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सिविल राइट्स जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

Advertisement

पहलू खान पर अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर में गोरक्षकों की पिटाई से मरने वाले पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट का ठीकरा पिछली भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर फोड़ा था. साथ ही आश्वासन दिया कि अगर मामले की जांच में गड़बड़ी पाई जाती है तो इसकी दोबारा से जांच होगी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह बयान उस समय सामने आया है, जब पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दायर करने को लेकर सूबे की कांग्रेस सरकार घिरी हुई है.

Advertisement
Advertisement