scorecardresearch
 

राजस्थान: पांच लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया ADM

राजस्थान के हनुमानगढ़ में शनिवार को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) को पांच लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. ADM कजोड़मल दूड़िया पर एक जमीन विवाद में 75 लाख रुपये घूस मांगने का आरोप है.

Advertisement
X
घूस लेते पकड़े गए हनुमानगढ़ के ADM
घूस लेते पकड़े गए हनुमानगढ़ के ADM

राजस्थान के हनुमानगढ़ में शनिवार को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) को पांच लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. ADM कजोड़मल दूड़िया पर एक जमीन विवाद में 75 लाख रुपये घूस मांगने का आरोप है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि कजोड़मल दूड़िया ने यह घूस 100 बीघा जमीन आवंटन के मामले में ली थी और इससे पहले भी वो इसी मामले में साढ़े चार लाख रुपये की घूस ले चुके हैं. दूड़िया के घर की तलाशी में साढ़े आठ लाख रुपये बरामद हुए. जबकि उनके बीकानेर के घर से लगभग 55 लाख नकद बरामद होने की खबर है. देर रात एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम उनके घर की तलाशी में जुटी रही और नोट गिनने की मशीन से उनके घर से बरामद हुए नोटों की गिनती की गई.

पुलिस सुप्रीटेंडेंट सहीराम बिश्नोई के मुताबिक, हनुमानगढ़ के रहने वाले पवन गोयल ने 11 मार्च को ACB को शिकायत की थी कि रावतसर की उनकी 100 बीघा जमीन का केस हुनमानगढ़ के ADM कोर्ट में चल रहा है और उसके लिए वो ADM कजोड़मल दूड़िया को साढ़े लाख रुपये की घूस दे चुके हैं. ACB अधिकारियों ने पवन को पांच लाख रुपये देकर दूड़िया के घर भेजा और उन्होंने दूड़िया को रिश्वत देकर अधिकारियों को इशारा कर दिया. ACB के अधिकारियों ने दूड़िया को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Advertisement