देश में इन दिनों उत्तरी भारत के राज्य गर्मी की मार झेल रहे हैं. वहीं रेतीले राजस्थान में लू बढ़ने की संभावनाएं है. राज्य के अलग-अलग जगहों पर लू की स्थिति पैदा होने की आशंका जताई गई है.
आज राजस्थान के कई जिलों में लू की संभावना जताई गई है. इनमें अलवर, बूंदी, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, हनुमानगढ़, नागौर और श्री गंगानगर शामिल है.
Rajasthan: Heat wave conditions very likely to occur at isolated places in the state today. Districts likely to be affected are–Alwar, Bundi, Dholpur, Jhunjhunu, Karauli, Kota, Tonk, Sikar , Sawai Madhopur, Bharatpur, Bikaner, Churu, Jodhpur, Hanumangarh, Nagaur & Sri Ganganagar.
— ANI (@ANI) June 11, 2019
पिछले काफी वक्त से राजस्थान के चूरू में पारा 50 के पारा जाता हुआ दिखाई दिया है. वहीं पूरे राजस्थान में ही इस बार लोगों के बीच गर्मी के कारण हाहाकार की स्थिति बनी हुई है. देश में मानसून तो दस्तक दे चुका है लेकिन राजस्थान के लोगों को फिलहाल गर्मी से किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है. आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी की मार और झेलनी होगी. इसके बाद लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है. हाल ही में दिल्ली का पारा अब तक के अधिकतम 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. बता दें कि उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण पानी की किल्लत भी होने लगी है. राजस्थान के रेतीले इलाकों में जीना भी दुश्वार हो गया है. चुरू में पारा 50 डिग्री के निशान को भी पार कर 51 तक पहुंच चुका है. राजस्थान के ही जोधपुर में तमाम जलाशय सूख चुके हैं. ग्रामीण इलाकों में पानी का संकट और गहरा गया है. जून के महीने में शहर का औसत अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री दर्ज हुआ है.