scorecardresearch
 

Rajasthan Weather: राजस्थान में आग उगल रही गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अप्रैल में ही 44 डिग्री पहुंचा तापमान

Rajasthan Weather Update: गर्मी के चलते पूरा जन-जीवन रेगिस्तान के इलाकों में अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कें दोपहर के समय सुनसान नजर आ रही हैं. वहीं, हर कोई इस गर्मी से बचने का जतन करता नजर आ रहा है.

Advertisement
X
Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान में गर्मी ने आग उगलना शुरू किया
  • बाड़मेर में 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

Rajasthan Heat Wave: राजस्थान के इलाकों में गर्मी का प्रकोप पिछले कई दिनों से लगातार जारी है. आलम यह है कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में पारा 44 डिग्री के पास चला गया है. गर्मी के चलते पूरा जन-जीवन रेगिस्तान के इलाकों में अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कें दोपहर के समय सुनसान नजर आ रही हैं. वहीं, हर कोई इस गर्मी से बचने का जतन करता नजर आ रहा है.

Advertisement

राजस्थान में गर्मी ने इन दिनों आग उगलना शुरू कर दिया है. सीमावर्ती बाड़मेर जिले में हालिया दिनों में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. आमतौर पर इस तरह की गर्मी यहां मई-जून माह में देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार दो माह पहले ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. गर्मी से बचने के लिए यहां के लोग सुबह या शाम को ही घरों से निकलते है. ऐसे में शहर और बाजारों के व्यस्ततम मार्गों के साथ हाईवे मार्ग भी भीषण गर्मी के कारण सुनसान नजर आ रहे है.

दोपहरी में जरूरी काम से निकलने वाले लोग नींबू पानी और ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करते नजर आ रहे हैं. वहीं गर्मी से बचने के लिए लोग मुंह पर कपड़ा ढके हुए भी देखे जा सकते है. लोगों का कहना है कि इस बार गर्मी समय से पहले ही आ गई है. इससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

Advertisement

गर्मी इतनी भयंकर है कि दोपहरी में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. लोग अपने घरों में एसी, कूलर, पंखों की मदद से गर्मी से बचने का जतन कर रहे है. इसके अलावा ठंडाई, नारियल पानी, गन्ना और ठंडे पेय पदार्थ भी गर्मी में आमजन की पहली पसंद बने हुए है.

अप्रैल माह में अमूमन 38 से 40 डिग्री तक का तापमान रहता है, लेकिन इस तरह की गर्मी को देखते हुए अंदेशा जताया जा रहा है कि आगामी मई जून माह में रिकॉर्ड तोड गर्मी पड़ पड़ेगी और पारा 50 के पार पहुंच जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement