scorecardresearch
 

अबतक नहीं ली है कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज, सरकारी योजनाओं से होंगे वंचित, राजस्थान के मंत्री का ऐलान

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने इंडिया टुडे से कहा, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक नहीं ली है, वे सरकारी योजनाओं से वंचित रहेंगे. 

Advertisement
X
vaccine
vaccine
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीके के दोनों डोज लेना जरूरी
  • कोरोना को लेकर सख्त राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते  देश और दुनिया पहले ही भारी तबाही झेल चुके हैं. ऐसे में तीसरी लहर का डर सताने लगा है. यही कारण है कि देश के अलग-अलग राज्यों में अब कई तरह के प्रतिबंध लगने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने इंडिया टुडे से कहा, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक नहीं ली है, वे सरकारी योजनाओं से वंचित रहेंगे. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट उतना घातक नहीं है लेकिन यह बहुत तेजी से फैलता है. हम सावधानी बरत रहे हैं. राजस्थान में स्थिति खराब नहीं है, लेकिन जयपुर में खराब है. हमने 31 दिसंबर के लिए कुछ छूट दी है. मीणा ने आगे कहा- अभी तक केंद्र सरकार ने यात्रा को प्रतिबंधित नहीं किया है. हम पर्यटकों की यात्रा पर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे. हमारे पास 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त टीका उपलब्ध है.

बता दें कि भारत  में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस  के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के 180 नए मामले सामने आने के बाद, देश में इस स्वरूप के मामले बढ़कर 961 हो गए. ये एक दिन में सामने आए ओमीक्रोन के सर्वाधिक मामले हैं. इनमें से 320 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 22 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement