कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देश और दुनिया पहले ही भारी तबाही झेल चुके हैं. ऐसे में तीसरी लहर का डर सताने लगा है. यही कारण है कि देश के अलग-अलग राज्यों में अब कई तरह के प्रतिबंध लगने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने इंडिया टुडे से कहा, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक नहीं ली है, वे सरकारी योजनाओं से वंचित रहेंगे.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट उतना घातक नहीं है लेकिन यह बहुत तेजी से फैलता है. हम सावधानी बरत रहे हैं. राजस्थान में स्थिति खराब नहीं है, लेकिन जयपुर में खराब है. हमने 31 दिसंबर के लिए कुछ छूट दी है. मीणा ने आगे कहा- अभी तक केंद्र सरकार ने यात्रा को प्रतिबंधित नहीं किया है. हम पर्यटकों की यात्रा पर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे. हमारे पास 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त टीका उपलब्ध है.
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के 180 नए मामले सामने आने के बाद, देश में इस स्वरूप के मामले बढ़कर 961 हो गए. ये एक दिन में सामने आए ओमीक्रोन के सर्वाधिक मामले हैं. इनमें से 320 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 22 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए.