देश के बाकी हिस्सों की तरह राजस्थान में भी बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जोधपुर में रविवार को एक इमारत का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमारत काफी पुरानी थी और भारी बारिश के कारण हादसे का शिकार हो गई.
पुलिस के मुताबिक, जोधपुर के सरदारपुरा इलाके में रविवार सुबह एक बिल्डिंग गिर गई. बिल्डिंग जब गिरी उस समय एक महिला अंदर मौजूद थी. महिला की मौत हो गई है. यह बिल्डिंग काफी लंबे समय से जर्जर थी. नगर निगम प्रशासन ने नोटिस भी जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद महिला ने मकान नहीं खाली किया.
Rajasthan: A portion of a building collapsed in Jodhpur today following heavy rainfall in the city. Rescue operation underway. More details awaited. pic.twitter.com/YXc1s196oU
— ANI (@ANI) July 28, 2019
स्थानीय पार्षद राम स्वरूप प्रजापत ने बताया कि निगम ने लंबे समय से मकान मालिक को नोटिस दे रखा था, लेकिन मकान मालिक ने मामले की गंभीरता को नहीं समझा. इस कारण आज सुबह करीब छह 6:30 के बीच में मकान की छत गिर गई. इस हादसे में महिला की मौत हो गई.