scorecardresearch
 

5 दिसंबर तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी राजस्थान हाई कोर्ट की सुनवाई

राजस्थान में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राजस्थान हाई कोर्ट में केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सुनवाई की जाएगी. 23 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से होगी.

Advertisement
X
राजस्थान हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
राजस्थान हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5 दिसंबर तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई
  • कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लिया गया फैसला
  • जयपुर और जोधपुर दोनों पीठों के लिए होगा लागू

राजस्थान में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राजस्थान हाई कोर्ट में केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सुनवाई की जाएगी. 23 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से होगी. यह फैसला राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर और जोधपुर दोनों पीठों के लिए लागू होगा. 

Advertisement

जयपुर और जोधपुर में कोविड-19 मामलों में भारी वृद्धि के कारण इस बारे में एक अधिसूचना जारी की गई है. राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक जोधपुर और जयपुर में कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, अधिसूचित किया गया है कि सभी हितधारकों की सुरक्षा के लिए, जोधपुर और जयपुर बेंच में राजस्थान उच्च न्यायालय की कार्यप्रणाली 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.

देखें आजतक LIVE TV

इस दौरान राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर और जोधपुर पीठ में मामलों की सुनवाई फिजिकल तौर पर नहीं होगी. हालांकि, फाइलिंग काउंटर खुले रहेंगे, साथ ही सभी को ये सलाह दी गई है कि सुरक्षा के लिए ई-फाइलिंग को प्राथमिकता दें. ई-फाइलिंग पोर्टल का लिंक ई-सर्वर मेनू में राजस्थान उच्च न्यायालय की वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध है. ई-फाइलिंग के लिए उपयोगकर्ता गाइड वीडियो ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement