scorecardresearch
 

राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम को नहीं दी गांधीनगर जाने की इजाजत

राजस्थान हाई कोर्ट ने शनिवार को स्वंयभू धर्मगुरु आसाराम को गांधीनगर जाने की इजाजत नहीं दी, जहां की एक अदालत उनके खिलाफ कथित रेप मामले में आरोप तय करने के लिए उनका इंतजार कर रही है.

Advertisement
X
आसाराम की फाइल फोटो
आसाराम की फाइल फोटो

राजस्थान हाई कोर्ट ने शनिवार को स्वंयभू धर्मगुरु आसाराम को गांधीनगर जाने की इजाजत नहीं दी, जहां की एक अदालत उनके खिलाफ कथित रेप मामले में आरोप तय करने के लिए उनका इंतजार कर रही है.

Advertisement

अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत ने आरोप तय करने के लिए आसाराम को गांधीनगर भेजने की इजाजत मांगने वाला जोधपुर जेल प्रशासन का आवेदन रद्द कर दिया था. इसके बाद स्वंयभू धर्मगुरु ने 26 जून को हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार ने इस संबंध में दायर आसाराम की याचिका की आधिकारिता पर सवाल खड़ा किया था.

'याचिका का अधिकार नहीं'
पंवार ने दलील दी, 'याचिका आसाराम ने दायर की जिनको इस तरह की याचिका दायर करने का कोई अधिकार नहीं है. सिर्फ संबंधित अदालत आसाराम को वहां पेश करने की इजाजत देने की याचिका ले कर आ सकती है और वह भी पेशी वारंट के मार्फत.' उन्होंने यह भी दलील दी कि राजस्थान हाई कोर्ट के निर्देशों पर मामले की सुनवाई रोजाना के आधार पर हो रही है और गांधीनगर जाने की उनको इजाजत देने से जोधपुर के मामले में सुनवाई बाधित होगी.

Advertisement

इन दलीलों को सुनने के बाद जज जीके व्यास ने आसाराम की याचिका खारिज कर दी.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement