scorecardresearch
 

राजस्थान में भ्रष्टाचारी के साथ जेल गया उसका परिवार!

सोमवार को राजस्थान ACB ने ढाई हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की और एसीबी कोर्ट दो ने एक ही परिवार के सभी 6 लोगों को जेल भेजा दिया. चार साल पहले का ये पहला मामला है जिसमें एसीबी ने एक ही परिवार के मुख्य आरोपी महेश शर्मा, उनकी पत्नी, दो बेटे, बहनोई और ससुर को आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
महेश शर्मा (मुख्य आरोपी)
महेश शर्मा (मुख्य आरोपी)

Advertisement

राजस्थान में भ्रष्टाचार का माल खाने वाले परिवार के सभी लोग भी जेल पहुंचे. इस तरह का पहला मामला सामने आया है जब भ्रष्टाचार के आरोपी के साथ घर वाले भी दोषी बने.

राजस्थान में सोमवार को एंटी करप्शन कोर्ट ने भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए भ्रष्टचार के पैसे का उपयोग करने वाले परिवार के सभी लोगों को भी जेल भेज दिया.

इससे पहले एसीबी ने राजस्थान के चर्चित घोटाले में नर्सिंग काउंसिल के सलाहकार महेशचंद शर्मा के परिवार के सदस्यों को भी इसलिए आरोपी बनाया था क्योंकि महेश शर्मा के भ्रष्टाचार से बटोरे पैसे को परिवार वाले भी खुलकर उपयोग में लेते थे.

इस चर्चित मामले में सोमवार को राजस्थान ACB ने ढाई हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की और एसीबी कोर्ट दो ने एक ही परिवार के सभी 6 लोगों को जेल भेजा दिया. चार साल पहले का ये पहला मामला है जिसमें एसीबी ने एक ही परिवार के मुख्य आरोपी महेश शर्मा, उनकी पत्नी, दो बेटे, बहनोई और ससुर को आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया है.

Advertisement

ये मामला मुकदमा संख्या 394/14, आय से अधिक संपत्ति का है. जिसमें राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के सलाहकार रहे महेश शर्मा ने भ्रष्टाचार किया था. दरअसल जून 2013 में एसीबी ने महेश शर्मा को 5 लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया और शर्मा 7 से 8 महीने जेल रहकर आया था.

इस दौरान एसीबी ने महेश शर्मा पर आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज किया. जिसमें करोड़ों की संपत्ति उजागर हुई. लेकिन परिवार के सदस्यों में षड्यंत्र करते हुए अवैध संपत्ति से प्लाट खरीदे और बैंक खातों में भारी रकम जमा कराई थी.

ऑल इंडिया काउंसिल की तरफ से हर साल राजस्थान के नर्सिंग कॉलेजों के नवीनीकरण होता था और इसी खेल में महेश शर्मा ने काफी पैसा कमाया था. एसीबी ने आरोप लगाया है कि उसकी संपत्ति को छुपाने में और पैसे खर्च करने में उसके परिवार के सदस्यों ने उनका सहयोग किया है.

एसीबी की ओर से जांच अधिकारी एसपी शरद चौधरी ने सोमवार को सभी को गिरफ्तार कर एसीबी कोर्ट 2 में पेश किया. जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया. इस मामले में सोमवार को ACB की तरफ से हाइकोर्ट में प्रगति रिपोर्ट भी पेश की गई. क्योंकि इस मामले में 4 साल बाद जाकर चार्जशीट पेश की गई.

Advertisement

आरोपियों के नाम

महेश शर्मा (मुख्य आरोपी)

मीना शर्मा, पत्नी

अंकित और सूरज,  बेटे

सुमेरचंद, बहनोई

 

राधेश्याम, ससुर

 

Advertisement
Advertisement