राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर विवादों में आ गए हैं. रविवार को उन्होंने पूर्व पीएम के लिए अपने 32 मिनट के भाषण में कुल आठ बार अपशब्द का प्रयोग किया. इस बाबत एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद कटारिया ने ट्विटर पर खेद जताया.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के ख़िलाफ़ कुछ दुर्भावना पूर्वक भाषण में नहीं कहा है। किसी को बुरा लगा हो तो खेद प्रकट करता हूँ।
— Gulab Chand Kataria (@GulabKataria) June 19, 2016
मामला राजस्थान के चुरु जिले का है. कटारिया पार्टी कार्यकर्ताओं और 6 मंत्रियों के सामने भाषण दे रहे थे. इस दौरान जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए अपशब्द कह डाले.
WATCH: Churu: Rajasthan's Home Minister Gulab Chand Kataria sparks row with remarks against former PM Manmohan Singhhttps://t.co/DJqEoGkv6Z
— ANI (@ANI_news) June 20, 2016
दूसरी ओर, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अशोभनीय शब्दों को शर्मनाक बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बीजेपी के लोग भाषा की मर्यादा को पूरी तरह भूल चुके हैं. ये लोग सत्ता के मद में बुरी तरह चूर हैं.'
राजस्थान के गृहमंत्री द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक और अशोभनीय शब्दों के प्रयोग की मैं कड़ी... https://t.co/gIAe53kbNS
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 19, 2016
जब से बीजेपी की ये सरकार आई है तब से अपराधियों के लिए प्रदेश में भयमुक्त माहौल बन गया है। महिला मुख्यमंत्री होने... https://t.co/xq5tqKmPfG
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 19, 2016