scorecardresearch
 

एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को राजनाथ का जवाब, कहा- युद्धवीर लाशों की गिनती नहीं करते

भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में आतंकियों के मारे जाने की संख्या पूछने वालों को जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अरे संख्या पूछते हो आप, कितने लोग मार गए? संख्या पूछने वालों से कहना चाहता हूं कि जो युद्धवीर होता है, वो मारे गए लोगों की गिनती नहीं करता है.

Advertisement
X
Home Minister Rajnath Singh (Courtesy- PTI)
Home Minister Rajnath Singh (Courtesy- PTI)

Advertisement

भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने और आतंकियों के मारे जाने की संख्या पूछने वालों को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने करारा जवाब दिया है. राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि जो युद्धवीर होता है, वह मारे गए लोगों की गिनती नहीं करता है. इससे पहले राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारतीय वायुसेना का निशाना कभी चूक नहीं सकता है. जिनको आतंकियों के मरने की संख्या जानना है, वो पाकिस्तान जाकर गिन सकते हैं.

शुक्रवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अरे संख्या पूछते हो आप, कितने लोग मार गए? संख्या पूछने वालों से कहना चाहता हूं कि जो युद्धवीर होता है, वो मारे गए लोगों की गिनती नहीं करता है.

पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के मारे जाने की संख्या पूछे जाने पर राजनाथ सिंह का यह बयान सामने आया है. इससे पहले नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) के सर्विलांस से खुलासा हुआ कि भारतीय वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमानों ने जब पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर हमला बोला, उस समय वहां पर 280 से ज्यादा मोबाइल फोन एक्टिव थे.

Advertisement

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भी सैटेलाइट के जरिए जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट कैंपों में आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी उपलब्ध कराई थी. इसके साथ ही RAW ने भी अपनी खुफिया रिपोर्ट में बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों में काफी संख्या में आतंकियों के होने की बात कही थी. इससे अतिरिक्त जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई मौलाना अम्मार ने भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक की तबाही का रोना रोया था. आतंकी मौलाना अम्मार का ऑडियो भी सामने आया था.

इन सब के आधार पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर 280 से ज्यादा आतंकवादी मौजूद थे. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आत्मघामी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी और बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बमबारी की थी.

भारत की इस कार्रवाई में आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है. वहीं, पाकिस्तान को भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की जानकारी नहीं हो पाई थी. जब पाकिस्तान को भारत की इस कार्रवाई की जानकारी हुई, तो वह बौखला गया. इसके बाद उसने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उनकी इस मंशा को नाकाम कर दिया.

Advertisement

इस दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. हवाई भिड़ंत के दौरान पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदड़ते हुए अभिनंदन पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंच गए थे.

इस बीच पाकिस्तान ने उनके विमान पर मिसाइल या एयर आर्टिलरी से हमला कर दिया, जिसमें अभिनंदन का मिग-21 लड़ाकू विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में गिर गया था. वहीं, मिग-21 उड़ा रहे विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में पहुंच गए थे, जहां पाकिस्तानी सेना ने उनको पकड़ लिया था. हालांकि भारत के कड़े रुख के आगे पाकिस्तान को झुकना पड़ा था और अभिनंदन को रिहा करना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement