scorecardresearch
 

राजस्थान के सबसे बड़े घूसकांड में IAS समेत आठ गिरफ्तार, 5 दिन का पुलिस रिमांड

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने चित्तौड़गढ की बंद छह खानों को फिर से शुरू करने की एवज में कथित रिश्वत लेने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव (खान) अशोक सिंघवी और खान विभाग में अतिरिक्त निदेशक, अधीक्षण अभियंता भी शामिल हैं.

Advertisement
X
बंद खानों को फिर से शुरू करने के एवज में रिश्वत का मामला
बंद खानों को फिर से शुरू करने के एवज में रिश्वत का मामला

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने चित्तौड़गढ की बंद छह खानों को फिर से शुरू करने की एवज में कथित रिश्वत लेने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव (खान) अशोक सिंघवी, खान विभाग में अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत और अधीक्षण अभियंता पुष्कर राज शामिल हैं.

Advertisement

प्रदेश सरकार ने गिरफ्तारी के बाद सिंघवी, गहलोत और पुष्कर राज को निलंबित कर दिया है, जबकि एसीबी कोर्ट ने सभी आरोपियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. यानी 21 सितंबर तक सभी आरोपी पुलिस कस्टडी में रहेंगे. सिंघवी समेत छह लोगों को बुधवार को , जबकि दो और आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. मामले में आठवीं गिरफ्तारी धर्मेंद उर्फ चिंटू की हुई है. वह खान मालिक शेरखान के यहां काम करता था और और 2 करोड़ 55 लाख सिंघवी के दफ्तर में संजय सेठी को देने के लिए लेकर आया था.

ब्यूरो ने इस मामले में रिश्वत के रूप में दिए गए 4 करोड़ 28 लाख रुपये जब्त किए हैं. जयपुर पुलिस ने सिंघवी के आवास में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भी जब्त की है. पुलिस सिंघवी के खिलाफ अलग से आबकारी मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. बताया जाता है कि जब्त कथित रिश्वत की राशि उदयपुर में खान विभाग में पदस्थापित अतिरिक्त निदेशक (खान) पंकज गहलोत और भीलवाड़ा में खान विभाग में पदस्थापित अधीक्षण अभियंता पुष्कर राज आमेटा के माध्यम से प्रमुख शासन सचिव अषोक सिंघवी तक पहुंचनी थी.

Advertisement

कैसे कसा शिकंजा
ब्यूरो के महानिरीक्षक दिनेश एमएन ने बताया कि शेरखान की चित्तौड़गढ में बंद छह खानों को पुन शुरू करने की एवज में यह रिश्वत की राशि दी जाने वाली थी. इस मामले में शेरखान और एक अन्य आरोपी चिंटू जो रिश्वत की राशि पंहुचाने में लिप्त था.

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिरीक्षक दिनेश एमएन ने बताया कि बुधवार को उदयपुर में दलाल संजय सेठी और श्याम सिंह से रिश्वत के रूप में दिए जाने वाले 2 करोड़ 55 लाख रुपये पकड़े जाने के बाद पूछताछ में अशोक सिंघवी का नाम सामने आया. इसके बाद सिंघवी से बुधवार शाम लंबी पूछताछ करने और उनके कार्यालय और घर में मिले अहम दस्तावेज के बाद सिंघवी को गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक खान सचिव अशोक सिंघवी, उदयपुर खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत, खान विभाग भीलवाडा के अधीक्षण अभियंता पुष्कर राज आमेठा, दलाल संजय सेठी, श्याम सिंह सिंघवी, कथित रिश्वत की राशि पहुंचाने में कोरियर की भूमिका निभाने वाले रशीद और चिंटू को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement