राजस्थान में सियासी खींचतान जारी है. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राजस्थान में उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के विधायकों की 11 अगस्त को अहम बैठक होने वाली है. यह बैठक जयपुर के क्राउन प्लाजा होटल में 11 अगस्त को शाम चार बजे होगी.
आगामी 14 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा के महत्वपूर्ण सत्र से पहले यह बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक में बीजेपी के विधायकों के अलावा हनुमान बेनीवाल और आरएलपी के विधायक भी हिस्सा लेंगे.
विधानसभा सत्र तक राजस्थान में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी. बीजेपी और आरएलपी विधायक 11 अगस्त से 14 अगस्त तक जयपुर के क्राउन प्लाजा होटल में रहेंगे.
राजस्थानः अशोक गहलोत बोले- बीजेपी में फूट पड़ गई है, जीत हमारी होगी
बता दें कि बीजेपी और आरएलपी विधायकों की बैठक जयपुर में उस दिन हो रही, जब कांग्रेस में शामिल होने के लिए बसपा छोड़ने वाले छह विधायकों के मामले की सुनवाई राजस्थान हाई कोर्ट में होगी.
राजस्थान: RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित
बता दें कि राजस्थान में सियासी घमासान के बीच बीजेपी ने अपने विधायकों को गुजरात पहुंचा दिया है. राजस्थान के 6 बीजेपी विधायक चार्टर्ड प्लेन से गुजरात के पोरबंदर पहुंचे थे. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने 14 अगस्त को विधानसभा का सत्र बुलाया है. कहा जा रहा है कि सत्र में कांग्रेस सरकार विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर सकती है.