किसी भी खतरे को पहचनाने के लिए राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा के परिवार में ऐसे दो 'सुरक्षा चक्र' तैयार हो किए गए हैं जो किसी भी नापाक मंसूबों को तुरंत भांप लेंगे. राजस्थान में पीएम मोदी और अमित के दौरे या सीएम वसुंधरा राजे के हेलिकॉप्टर की सुरक्षा जैसे मोर्चों पर मुस्तैदी के साथ राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा में 'वार्नर और माया' को ही तैनात किया जाता है. खास बात ये है कि पूरे देश में राज्य पुलिस में सिर्फ राजस्थान पुलिस की इंटेलीजेंस के पास ही 'वार्नर और माया' जैसे डॉग्स हैं.
वीआईपी के लिए 'सुरक्षा चक्र' हैं बीगल ब्रीड के डॉग्स
महज एक साल के वार्नर और माया चंडीगढ़ के पंचकुला में ITBP से अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा में भर्ती हुए हैं. हम बात कर रहे हैं यूएस और रूस पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे बीगल ब्रीड के डॉग्स की. देश में पहली बार सिर्फ राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा ने इस ब्रीड के एक जोड़े के साथ ये प्रयोग किया है .जिन्होंने हाल में राजस्थान में हुए सभी तरह के बड़े समारोह और वीआईपी मूवमेंट में मजबूत सुरक्षा चक्र का परिचय दिया है.
किसी भी विस्फोट को सूंघने की अच्छी क्षमता
राजस्थान इंटेलिजेंस के डॉग हैंडलर श्रीप्रकाश यादव का कहना है कि हमने अपने जीवन में बहुत सारे डॉग हैंडल किए हैं, लेकिन सूंघने और पकड़ने की ऐसी क्षमता हमने अब तक किसी की भी नहीं देखी. बीगल ब्रीड के इन डॉग्स की खासियत ये है कि ये आकार में बेहद छोटे होते हैं. जिसका फायदा VIP,VVIP मूवमेंट में फ्लाइट की सीट्स के नीचे या गाड़ी की सीट के नीचे आसानी से सर्च होती है. साथ ही किसी भी विस्फोटक को सूंघने में ब्रीड की अच्छी क्षमता होती है. मुख्य डॉग हैंडलर तेजप्रकाश का कहना है कि दुनिया में स्मार्ट डॉग्स की जो श्रेणी अभी तक तय की गई हैं, उसमें बीगल तीसरे नंबर पर आता है. 1 और 2 नंबर पर जो ब्रीड आते हैं वो राजस्थान के मौसम के हिसाब से फिट नहीं होते.
राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा के पास पूरे राजस्थान की रेंज में वर्तमान में कुल 24 डॉग्स हैं. जिनमें से 6 जयपुर रेंज के पास हैं, जो आरपीए स्थित ट्रेनिंग सेंटर में रहते हैं. इंटेलिजेंस के पास नए मेहमान बीगल के अलावा दूसरी ब्रीड लैब्रा डॉग्स की है. जिनकी सफलता की बात करें तो 'बेस्ट' नाम के लेब्रा ने 13 मई को जयपुर ब्लास्ट के समय रामचन्द्र मन्दिर के पास साइकिल के ऊपर रखे बैग को पहचाना, जिसमें टाइम बम था. यही नहीं अजमेर दरगाह ब्लास्ट के समय इसी बेस्ट ने पुलिस लाइन में रखे बैग से टाइम बम को सूंघकर सबको संकट से बचाया था. जयपुर में अब जैक, टोनी, अन्ना, एस्टर के साथ अब वार्नर और माया भी शामिल हो गए.